facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

Gold Prices: शुरुआती गिरावट से उबरा सोना लेकिन अमेरिकी डॉलर तेजी पर लगा रहे लगाम

सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में  284 रुपये चढ़कर 77,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया ।

Last Updated- January 08, 2025 | 1:53 PM IST
gold Silver price today

Gold Price Today: सोने की कीमतों में  बुधवार  8 जनवरी को दोपहर के कारोबार (mid-session trade) में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में हालांकि कीमतों में हल्की नरमी थी। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज 91 रुपये टूटकर 77,440 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 77,369 रुपये तक नीचे गया। हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार को लगातार दूसरे दिन सोना नरमी के साथ बंद हुआ था। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट सोमवार को 76,563 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था। पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में तकरीबन 2 हजार रुपये की तेजी आई थी।

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में कमजोरी के बीच ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में फिलहाल मामूली तेजी है। बेंचमार्क 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड गिरावट के बावजूद फिलहाल 8 महीने  के अपने ऊपरी स्तर पर है। चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से सोने की खरीदारी की खबर के बाद मंगलवार को कारोबार के दौरान ग्लोबल मार्केट मे सोना 1 फीसदी तक मजबूत हुआ लेकिन अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में आई तेजी की वजह से बाद में बढ़त सीमित हो गई।

तारीख डॉलर इंडेक्स/बॉन्ड यील्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
8 जनवरी 2025 यूएस डॉलर इंडेक्स 108.54 108.62 108.70 108.55 108.70 +0.16 (+0.14%)
8 जनवरी 2025 यूएस 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.687%  4.687% 4.694%  4.672% 4.676% -0.011 (बेसिस प्वाइंट)

Source: Bloomberg (1:05 PM IST)

चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने मंगलवार 7 जनवरी को बताया कि  पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में उसकी तरफ से 33,0000 औंस (9.35 टन) सोने की खरीद की गई।  इससे पहले छह महीने के ब्रेक यानी अप्रैल 2024 के बाद पहली बार नवंबर 2024 में चीन के केंद्रीय बैंक ने सोना खरीदा था। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) की तरफ से नवंबर में 16,000 औंस (4.5 टन) सोने की खरीद की गई थी। पूरे कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें तो इस दौरान चीन के गोल्ड रिजर्व में तकरीबन 44 टन की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 2,279 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का तकरीबन 5 फीसदी है।

केंद्रीय बैकों की खरीदारी, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिका में रिकॉर्ड फिस्कल डेफिसिट के मद्देनजर गोल्ड को लेकर जानकार अभी बुलिश हैं। इन्वेस्टमेंट खासकर ईटीएफ डिमांड और महंगाई को लेकर बढ़ रही चिंता भी गोल्ड के लिए सपोर्टिव हैं।

Also Read: Gold Price Outlook 2025: शुरुआती लड़खड़ाहट के बावजूद सोना 2025 में कर सकता है शानदार प्रदर्शन! जानिए कहां-कहां से मिल रहा है दम

हालांकि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर मार्केट अभी वेट एंड वॉच मोड में है।  फिलहाल निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और  इस हफ्ते आने वाले महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

मार्केट में अभी इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) जनवरी की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 8 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 77,674 रुपये के ऊपरी  स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह 91 रुपये टूटकर 77,440 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 77,369 रुपये तक नीचे गया। फिलहाल (12:50 PM IST)  95 रुपये यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ यह 77,626 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
8 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 77,158 77,229 77,381 77,112 77,626 +95 (+0.12%)

Source: MCX (12:50 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर बाजार में भी आज तेजी दर्ज की गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 284 रुपये चढ़कर 77,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया । मंगलवार 7 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 77,126 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

जनवरी 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 77,126 77,410  +284
गोल्ड 24 कैरेट (995) 76,817 77,100 +283
गोल्ड 22  कैरेट (916) 70,647 70,908 +261
सिल्वर/kg 89,474 89,468 -6

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल मजबूती है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,654.52 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,645.35 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 2,653.01 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,668.50 डॉलर और 2,658.40 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.05 फीसदी की  मजबूती के साथ 2,666.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
 

8 जनवरी 2025

गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 

(COMEX)

2,665.40 2,662.90 2,668.50 2,658.40 2,666.70 +1.30 (+0.05%)
8 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,648.72  2,648.72 2,654.52  2,645.35 2,653.01 +4.29 (+0.16%)

`Source: Bloomberg (12:50 PM IST)

 

First Published - January 8, 2025 | 1:51 PM IST

संबंधित पोस्ट