facebookmetapixel
सर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालित

नए डेबिट/क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले, जरूर कर लें ये काम

ज्यादातर बैंक अब कार्ड जारी करते समय उसकी कंट्रोल लिमिट को बंद कर देते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए यूजर्स को पहले कुछ कंट्रोल को इनेबल करना होगा।

Last Updated- September 26, 2023 | 6:56 PM IST
Swiggy Credit Cards: What are cashback credit cards? Which are the best? How to choose?

अगर आपको अपने बैंक से नया क्रेडिट या डेबिट कार्ड (Debit Card) मिला है, तो आप बैंक के मोबाइल ऐप पर ये जरूरी काम किए बिना ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि ज्यादातर बैंक अब कार्ड जारी करते समय उसकी कंट्रोल लिमिट को बंद कर देते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए यूजर्स को पहले कुछ कंट्रोल को इनेबल करना होगा।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैंकों ऐसा यूजर्स को कार्ड की सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें अपनी जरूरत अनुसार ज्यादा कंट्रोल देने के लिए करता है। ऐसा करके यूजर्स ऑनलाइन और इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन को शुरू कर सकते है और अपने लेनदेन की सीमा को खुद तय कर सकते हैं।

जानें अलग-अलग बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए कैसे एक्टिव करें;

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड के लिए सबसे पहले अपने MPIN या यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ YONO SBI ऐप पर लॉग इन करें।

इसके बाद होम पेज पर “क्विक लिंक” पर जाएं और “सर्विस रिक्यूएस्ट” पर जाएं

अब “एटीएम/डेबिट कार्ड” का विकल्प चुनें। यहां, अपना “इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड” दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

फिर सफल सबमिशन के बाद, “मैनेज कार्ड” चुनें

ये सब करने के बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से अकाउंट और डेबिट कार्ड का विकल्प चुनें और “मैनेज यूसेज” पर जाएं।

यहां, आप अपने डेबिट कार्ड के साथ ई-कॉमर्स या अंतर्राष्ट्रीय इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए टॉगल को राइट तरफ ले जाएं।

पुष्टि करने के लिए, आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक बार के ओटीपी को सब्मिट करने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करके लेनदेन को प्रमाणित करना होगा।

लेनदेन के बाद सफल एक्टिवेशन पर आपको बैंक की तरफ से एक एसएमएस मिलेगा।

पंजाब नेशनल बैंक

इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें और “वेल्यू एडिड सर्विस” टैब के नीचे “डेबिट कार्ड इनेबल/डिसेबल” विकल्प पर जाएं।

अगले पेज पर ड्रॉप-डाउन से कार्ड से जुड़ा अकाउंट नंबर चुनें और “कंटीन्यू” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर फ़ील्ड के नीचे आवश्यक जानकारी यानी….कार्ड नंबर, एक्सपाइरी डेट और कार्ड पिन दर्ज करें और फिर “सबमिट” पर क्लिक करें।

इसके बाद इन सेवाओं के आगे रेडियो बटन पर क्लिक करके एटीएम/पीओएस/ई-कॉमर्स जैसे विकल्पों में से चयन करें। फिर “कंटीन्यू” पर क्लिक करें।

अगले पेज पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें। लास्ट पेज पर आपकी पसंद के अनुसार डेबिट कार्ड के विकल्पों के सफलतापूर्वक अपडेट होने का संदेश मिलेगा।

First Published - September 26, 2023 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट