प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
स्वाइप करें, कमाएं और दोहराएं। यही वो लय है जिसे हम में से कई लोग अपने क्रेडिट कार्ड्स के साथ फॉलो करते हैं। चाहे कॉफी खरीदनी हो, ऑनलाइन ऑर्डर करना हो या वीकेंड ट्रिप पर जाना हो, हर खर्चे पर पॉइंट्स कमाने का रोमांच रहता है। लेकिन एक पेंच है: सारे पॉइंट्स की वैल्यू एक जैसी नहीं होती।
जब क्रेडिट कार्ड कंपनियां ‘5X रिवॉर्ड पॉइंट्स’ जैसे चमकदार ऑफर्स दिखाती हैं, तो वो अक्सर सबसे जरूरी बात छुपा लेती हैं: उन पॉइंट्स की असल में कीमत क्या है जब आप उन्हें रिडीम करते हैं?
BankBazaar.com के CEO अधिल शेट्टी बताते हैं, “ज्यादा पॉइंट्स कमाने का मतलब ये नहीं कि आपको बेहतर रिटर्न ही मिलेगा। कई बार उन पॉइंट्स की रिडीम वैल्यू कम होती है।”
क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स की वैल्यू उनकी कन्वर्जन रेट पर टिकी होती है। शेट्टी एक उदाहरण देकर बताते हैं: अगर एक कार्ड हर 100 रुपये पर 5 पॉइंट्स देता है, तो ये शानदार लग सकता है। लेकिन अगर हर पॉइंट की कीमत सिर्फ 0.10 रुपये है, तो आपको 100 रुपये पर सिर्फ 0.50 रुपये का फायदा होगा। वहीं, दूसरा कार्ड जो 100 रुपये पर 2 पॉइंट्स देता हो, लेकिन हर पॉइंट की कीमत 0.50 रुपये हो, वो आपको 1 रुपये का फायदा देगा, यानी दोगुना रिटर्न।
शेट्टी आगे कहते हैं, “ये समझना जरूरी है कि आप कितने पॉइंट्स कमा रहे हैं और रिडीम करने पर उनकी असल वैल्यू क्या है।”
रिवॉर्ड पॉइंट्स की कन्वर्जन रेट्स स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स और बैकएंड डील्स पर निर्भर करती हैं। शेट्टी के मुताबिक, एयरलाइंस और होटल चेन्स अक्सर बल्क डील्स की वजह से बेहतर वैल्यू देते हैं। वहीं, गिफ्ट कार्ड्स या मर्चेंडाइज की रिडीम वैल्यू आमतौर पर कम होती है क्योंकि इनमें एक्स्ट्रा कॉस्ट और मार्कअप जुड़े होते हैं।
उदाहरण के लिए:
HDFC के SmartBuy प्लेटफॉर्म पर ट्रैवल बुकिंग में 1 पॉइंट की वैल्यू 1 रुपये हो सकती है। वही पॉइंट अगर कैशबैक में बदला जाए, तो उसकी कीमत सिर्फ 0.30 रुपये हो सकती है।
(ऊपर दी गई जानकारी BankBazaar.com से ली गई है)
शेट्टी कुछ गलतियों की ओर ध्यान दिलाते हैं: