facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

10-11% ब्याज दर: टॉप 10 हाई-यील्ड बॉन्ड पर एक नजर

कुछ निवेशक जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं, वे हाई-यील्ड कॉर्पोरेट बॉन्ड में रुचि ले सकते हैं, खासकर जब ब्याज दरें कम हों।

Last Updated- September 05, 2023 | 5:41 PM IST
FPIs started withdrawing from domestic debt market, challenging start for Indian bond market देसी ऋण बाजार से हाथ खींचने लगे FPI, भारतीय बॉन्ड बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण शुरुआत

हाई-यील्ड बॉन्ड, जिन्हें जंक बॉन्ड के रूप में भी जाना जाता है, कम क्रेडिट रेटिंग वाली कंपनियों द्वारा जारी की गई क्रेडिट सिक्योरिटी हैं। इन बॉन्डों को निवेश-ग्रेड बॉन्डों की तुलना में ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है, जो हाई क्रेडिट रेटिंग वाली कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं। परिणामस्वरूप, हाई-यील्ड बॉन्ड आम तौर पर निवेशकों को हाई जोखिम की भरपाई के लिए हाई ब्याज दरें ऑफर करते हैं।

इसीलिए, निवेशकों को लुभाने और उनके रिस्क की भरपाई करने के लिए, ये कंपनियां आमतौर पर हाई ब्याज दरों वाले बॉन्ड जारी करती हैं। हाई-यील्ड बॉन्ड की रेटिंग एसएंडपी और मूडीज द्वारा दी जाती है।

IIFL ने कहा, “हाई-यील्ड बॉन्ड की क्रेडिट रेटिंग स्टैंडर्ड एंड पूअर्स द्वारा BBB और मूडीज द्वारा Ba3 दी गई है। उनके डिफॉल्ट करने की संभावना अधिक होती है क्योंकि उनकी कीमतें बहुत अस्थिर हो सकती हैं। हालांकि वे समय के साथ ऋण और ब्याज चुकाने के मामले में अन्य कॉर्पोरेट बॉन्ड के जैसे ही हैं, लेकिन उनकी क्रेडिट रेटिंग उन्हें अलग करती है।”

कुछ निवेशक जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं, वे हाई-यील्ड कॉर्पोरेट बॉन्ड में रुचि ले सकते हैं, खासकर जब ब्याज दरें कम हों।

नोट करने वाली बात: बेहतर क्रेडिट रेटिंग वाले सुरक्षित बॉन्ड की तुलना में हाई-यील्ड बॉन्ड में डिफ़ॉल्ट की ज्यादा संभावना होती है, और इनमें स्टॉक की तुलना में ज्यादा ब्याज दर मिलती है। जो उन्हें ज्यादा रिस्की भी बनाती है।

Indiabonds.com के अनुसार, इस समय भारत में टॉप हाई-यील्ड वाले बॉन्ड ये हैं

indiabonds

पारंपरिक निवेश की तुलना में बेहतर रिटर्न की तलाश करने वाले निवेशक हाई-यील्ड कॉर्पोरेट बॉन्ड पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, फैसला लेने से पहले सभी दस्तावेजों और रेटिंग की पूरी तरह से जांच करना महत्वपूर्ण है।

First Published - September 5, 2023 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट