facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

10-11% ब्याज दर: टॉप 10 हाई-यील्ड बॉन्ड पर एक नजर

कुछ निवेशक जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं, वे हाई-यील्ड कॉर्पोरेट बॉन्ड में रुचि ले सकते हैं, खासकर जब ब्याज दरें कम हों।

Last Updated- September 05, 2023 | 5:41 PM IST
FPIs started withdrawing from domestic debt market, challenging start for Indian bond market देसी ऋण बाजार से हाथ खींचने लगे FPI, भारतीय बॉन्ड बाजार के लिए चुनौतीपूर्ण शुरुआत

हाई-यील्ड बॉन्ड, जिन्हें जंक बॉन्ड के रूप में भी जाना जाता है, कम क्रेडिट रेटिंग वाली कंपनियों द्वारा जारी की गई क्रेडिट सिक्योरिटी हैं। इन बॉन्डों को निवेश-ग्रेड बॉन्डों की तुलना में ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है, जो हाई क्रेडिट रेटिंग वाली कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं। परिणामस्वरूप, हाई-यील्ड बॉन्ड आम तौर पर निवेशकों को हाई जोखिम की भरपाई के लिए हाई ब्याज दरें ऑफर करते हैं।

इसीलिए, निवेशकों को लुभाने और उनके रिस्क की भरपाई करने के लिए, ये कंपनियां आमतौर पर हाई ब्याज दरों वाले बॉन्ड जारी करती हैं। हाई-यील्ड बॉन्ड की रेटिंग एसएंडपी और मूडीज द्वारा दी जाती है।

IIFL ने कहा, “हाई-यील्ड बॉन्ड की क्रेडिट रेटिंग स्टैंडर्ड एंड पूअर्स द्वारा BBB और मूडीज द्वारा Ba3 दी गई है। उनके डिफॉल्ट करने की संभावना अधिक होती है क्योंकि उनकी कीमतें बहुत अस्थिर हो सकती हैं। हालांकि वे समय के साथ ऋण और ब्याज चुकाने के मामले में अन्य कॉर्पोरेट बॉन्ड के जैसे ही हैं, लेकिन उनकी क्रेडिट रेटिंग उन्हें अलग करती है।”

कुछ निवेशक जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं, वे हाई-यील्ड कॉर्पोरेट बॉन्ड में रुचि ले सकते हैं, खासकर जब ब्याज दरें कम हों।

नोट करने वाली बात: बेहतर क्रेडिट रेटिंग वाले सुरक्षित बॉन्ड की तुलना में हाई-यील्ड बॉन्ड में डिफ़ॉल्ट की ज्यादा संभावना होती है, और इनमें स्टॉक की तुलना में ज्यादा ब्याज दर मिलती है। जो उन्हें ज्यादा रिस्की भी बनाती है।

Indiabonds.com के अनुसार, इस समय भारत में टॉप हाई-यील्ड वाले बॉन्ड ये हैं

indiabonds

पारंपरिक निवेश की तुलना में बेहतर रिटर्न की तलाश करने वाले निवेशक हाई-यील्ड कॉर्पोरेट बॉन्ड पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, फैसला लेने से पहले सभी दस्तावेजों और रेटिंग की पूरी तरह से जांच करना महत्वपूर्ण है।

First Published - September 5, 2023 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट