facebookmetapixel
FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पार

निफ्टी नेक्स्ट 50 से नॉन-F&O शेयरों की निकासी स्थगित

प्रस्ताव यह था कि निफ्टी 100 इंडेक्स (जिनके F&O अनुबंध हैं) में शामिल शेयर पर निफ्टी 50 का हिस्सा नहीं रहने वाले शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 का भाग होंगे।

Last Updated- June 20, 2023 | 10:24 PM IST
Nifty 50

निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से गैर-डेरिवेटिव शेयरों को हटाने का प्रस्ताव NSE की सूचकांक प्रदाता इकाई ने स्थगित कर दिया है। अभी निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल 11 कंपनियां वायदा एवं विकल्प (F&O) का हिस्सा नहीं हैं। 29 मई को NSE इंडिसीज ने निफ्टी नेक्स्ट 50 में शेयरों को शामिल किए जाने के तरीकों में बदलाव की खातिर चर्चा पत्र जारी किया था।

प्रस्ताव यह था कि निफ्टी 100 इंडेक्स (जिनके F&O अनुबंध हैं) में शामिल शेयर पर निफ्टी 50 का हिस्सा नहीं रहने वाले शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 का भाग होंगे। अगर इंडेक्स में शामिल फर्मों की संख्या 50 से कम होगी तो निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स के शेयरों पर विचार किया जाएगा।

NSE इंडिसीज ने एक परिपत्र में कहा, चूंकि पहले के प्रस्ताव के तहत बाजार के भागीदारों के साथ और चर्चा की दरकार है, ऐसे में निफ्टी नेक्स्ट 50 के शेयरों के चयन के तरीकों में बदलाव का फैसला अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल गैर-F&O शेयरों में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट), वरुण बेवरिजेज, बजाज होल्डिंग्स ऐंड इन्वेस्टमेंट, अदाणी ग्रीन एनर्जी और जोमैटो के नाम लिए जा सकते हैं। करीब 1.5 अरब डॉलर की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों वाले ईटीएफ और इंडेक्स फंड, निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स से बेंचमार्क किए जाते हैं।

SEBI की पाबंदी के बाद IIFL सिक्योरिटीज का शेयर टूटा

IIFL सिक्योरिटीज का शेयर मंगलवार को 16 फीसदी टूट गया। इससे एक दिन पहले बाजार नियामक SEBI ने ब्रोकरेज को दो साल तक नए क्लाइंट जोड़ने से रोक दिया था।

SEBI के आदेश के मुताबिक, IIFL सिक्योरिटीज ने खुद के फंड के साथ क्लाइंटों के फंड को मिला दिया और इसका इस्तेमाल 2013-14 में प्रोप्राइटरी ट्रेड में किया।

IIFL सिक्योरिटीज ने कहा कि SEBI के आदेश से हमारे मौजूदा क्लाइंटों के साथ कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने कहा है कि वह SEBI के आदेश को सिक्योरिटीज अपील ट्रिब्यूनल में चुनौती देने की प्रक्रिया में है।

HMA Agro के IPO को मिली 32 फीसदी बोली

HMA Agro इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंगलवार को पहले दिन 32 फीसदी आवेदन मिले। पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 37 फीसदी, HNI श्रेणी में 55 फीसदी और खुदरा श्रेणी में 20 फीसदी बोलियां हासिल हुईं।

सोमवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित कर 144 करोड़ रुपये जुटाए। HMA Agro के 480 करोड़ रुपये के IPO का कीमत दायरा 555 से 585 रुपये प्रति शेयर है। यह IPO 23 जून को बंद होगा।

IPO में कंपनी नए शेयर जारी कर 150 करोड़ रुपये जुटा रही है, जिसका इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों पर किया जाएगा। IPO में प्रवर्तकों की तरफ से 330 करोड़ रुपये की द्वि‍तीयक शेयर बिक्री हो रही है।

First Published - June 20, 2023 | 8:27 PM IST

संबंधित पोस्ट