facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Lloyds Metals से लेकर Nalco तक भारी गिरावट; Metal Stocks में ऐसा क्या हुआ कि सबकुछ लुढ़क गया?

निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8.60 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह गिरकर 7,690.20 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।

Last Updated- April 07, 2025 | 7:59 PM IST
Metal Stocks

7 अप्रैल 2025 को ट्रेडिंग के पहले ही दिन मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसकी बड़ी वजह अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए भारी टैरिफ और चीन की नई आर्थिक नीति मानी जा रही है, जिसने निवेशकों की धारणा को बुरी तरह से प्रभावित किया।

निफ्टी मेटल इंडेक्स 8.60% गिरा, नया 52-हफ्ते का निचला स्तर

निफ्टी मेटल इंडेक्स में 8.60 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह गिरकर 7,690.20 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले 13 जनवरी 2025 को इंडेक्स 7,935.35 तक गिरा था।

5 स्टॉक्स ने बनाया नया लो, Lloyds Metals सबसे बड़ा लूज़र

निफ्टी मेटल इंडेक्स में शामिल 15 कंपनियों में से 5 स्टॉक्स—हिंदुस्तान कॉपर, नालको, हिंडाल्को, JSL और NMDC—ने अपने 52 हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।
Lloyds Metals का शेयर सबसे ज्यादा गिरा, 18.13% की गिरावट के साथ यह ₹1,015 तक पहुंच गया। Welspun Corp भी 17.82% टूटकर ₹664.30 तक आ गया।

Tata Steel, SAIL, Vedanta समेत कई दिग्गज स्टॉक्स गिरे

Tata Steel का शेयर 10% गिरकर ₹126.35 तक पहुंचा। हिंदुस्तान कॉपर ₹183.82 और नालको ₹143 के स्तर तक गिर गए, दोनों ने 52 हफ्तों का नया लो बनाया। Vedanta 9.57% टूटकर ₹363, SAIL 10% गिरकर ₹101.34, Jindal Steel ₹775.10, Hindustan Zinc ₹388.55 और JSW Steel ₹905.20 तक फिसले।
हिंडाल्को, JSL और NMDC भी 52 हफ्तों का लो छूते हुए क्रमशः ₹546.45, ₹496.60 और ₹59.66 तक गिर गए।

गिरावट की 3 बड़ी वजहें: रिसर्च एक्सपर्ट का विश्लेषण

Equinomics Research के फाउंडर जी चोकलिंगम ने बताया कि इस भारी गिरावट की तीन मुख्य वजहें हैं:

  • ट्रंप के टैरिफ – अमेरिका ने चीन पर 54% का टैरिफ लगा दिया है, जिससे ग्लोबल मेटल सप्लाई और डिमांड पर असर पड़ा है।
  • वैश्विक मंदी और डिफ्लेशन – दुनियाभर में आर्थिक सुस्ती का असर तेल के बाद मेटल सेक्टर पर पड़ रहा है।
  • चीन की नई रणनीति – चीन अब उन देशों में स्टील एक्सपोर्ट कर रहा है जहाँ कीमतें कम हैं, जिससे ग्लोबल मार्केट में डंपिंग का खतरा बढ़ गया है।

तकनीकी स्तर पर क्या संकेत मिल रहे हैं?

Anand Rathi के सीनियर रिसर्च मैनेजर जिगर एस पटेल के अनुसार, निफ्टी मेटल इंडेक्स ने 8,000 का अहम सपोर्ट लेवल तोड़ दिया है। अब यह 200 EMA हाई-लो बैंड की तरफ बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, “अगला सपोर्ट 7,500 के आसपास है, जबकि 8,000 पर रेजिस्टेंस है। अगर इंडेक्स 8,000 के ऊपर बंद होता है तो खरीदारी दोबारा शुरू हो सकती है, लेकिन 7,700 से नीचे बंद हुआ तो 7,500 तक और गिरावट मुमकिन है।”

First Published - April 7, 2025 | 7:59 PM IST

संबंधित पोस्ट