Categories: बाजार

उत्तम गैल्वा : समाधान योजना को मिली मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:42 PM IST

आर्सेलर मित्तल की सहायक कंपनी एएम माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की समाधान योजना को एनसीएलटी ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में उत्तम गैल्वा स्टील ने कहा कि एनसीटीएल ने 14 अक्टूबर को मौखिक रूप से एएम माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को समाधान योजना की मंजूरी प्रदान कर दी थी। कंपनी ने अपनी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए समाधान योजना दाखिल की थी। 
आदेश की एक प्रति में कहा गया है कि समाधान योजना को मंजूरी मिल गई थी, जबकि इसे एनसीटीएल की वेबसाइट पर अपलोड करना अभी बाकी था।  समझा जाता है कि लेनदारों को एएम माइनिंग की पेशकश करीब 4,000 करोड़ रुपये की है, जबकि स्वीकृत दावे 9,338 करोड़ रुपये के हैं। यह भी बताया जा सकता है कि एस्सार स्टील बोली के लिए पात्र बनने के लिए आर्सेलर मित्तल ने 2018 में उत्तम गैल्वा के कर्ज का बड़ा हिस्सा लिया था।

First Published : October 14, 2022 | 10:22 PM IST