facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

Transrail Lighting IPO: पावर सेक्टर की कंपनी का 19 दिसंबर से खुल रहा IPO, जानें पूरी डिटेल

आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा।

Last Updated- December 11, 2024 | 8:23 PM IST
Gujarat Kidney IPO

पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में सेवाएं देने वाली कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग ने अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस 10 दिसंबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल किया है। कंपनी अगले हफ्ते अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है। आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। इसके पहले, एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बुक 18 दिसंबर को खुलेगी।

इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स 1.01 करोड़ शेयर बेचेगा। कंपनी के प्रमोटर्स के पास 84.51% हिस्सेदारी है, जबकि 15.49% शेयर सार्वजनिक निवेशकों जैसे एशियाना अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड, केनरा बैंक, और वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स फंड के पास हैं।

कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 19 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए हैं। शेष हिस्से में से 50% शेयर योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई), और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं।

यदि शेयर की ऊपरी प्राइस बैंड 484 रुपये प्रति शेयर पर तय होती है, तो आईपीओ से कुल 892 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

प्री-आईपीओ फंडिंग:

कंपनी ने आईपीओ से पहले वोलाड्रो वेंचर पार्टनर्स फंड IV गामा, श्यामसुंदर बी असावा, सौरभ संजय अग्रवाल, और दिव्यम संजय अग्रवाल से 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों, पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कंपनी की जानकारी:

ट्रांसरेल लाइटिंग पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में काम करती है। कंपनी ने 58 देशों में 200 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और 34,654 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन और 30,000 सर्किट किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन इन्सटॉल की हैं।

मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 107.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 233.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, राजस्व 29.3% बढ़कर 4,076.5 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 में कंपनी का ऑर्डर बुक 10,213 करोड़ रुपये पर था।

ट्रांसरेल लाइटिंग 27 दिसंबर से बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग शुरू करेगी। आईपीओ को संभालने वाले लीड मैनेजर्स में इनगा वेंचर्स, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं।

First Published - December 11, 2024 | 8:23 PM IST

संबंधित पोस्ट