facebookmetapixel
क्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामनेबिटकॉइन में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका?Executive Centre IPO: एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया के 2,600 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरीभारत गरीब देशों की आवाज: पीएम मोदीइंडिगो के खिलाफ शिकायत पर डीजीसीए ने सीसीआई को सौंपा डेटा

Transrail Lighting IPO: पावर सेक्टर की कंपनी का 19 दिसंबर से खुल रहा IPO, जानें पूरी डिटेल

आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा।

Last Updated- December 11, 2024 | 8:23 PM IST
Bharat Coking Coal IPO

पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में सेवाएं देने वाली कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग ने अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस 10 दिसंबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल किया है। कंपनी अगले हफ्ते अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है। आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। इसके पहले, एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बुक 18 दिसंबर को खुलेगी।

इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स 1.01 करोड़ शेयर बेचेगा। कंपनी के प्रमोटर्स के पास 84.51% हिस्सेदारी है, जबकि 15.49% शेयर सार्वजनिक निवेशकों जैसे एशियाना अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड, केनरा बैंक, और वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स फंड के पास हैं।

कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 19 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए हैं। शेष हिस्से में से 50% शेयर योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई), और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं।

यदि शेयर की ऊपरी प्राइस बैंड 484 रुपये प्रति शेयर पर तय होती है, तो आईपीओ से कुल 892 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

प्री-आईपीओ फंडिंग:

कंपनी ने आईपीओ से पहले वोलाड्रो वेंचर पार्टनर्स फंड IV गामा, श्यामसुंदर बी असावा, सौरभ संजय अग्रवाल, और दिव्यम संजय अग्रवाल से 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों, पूंजीगत व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कंपनी की जानकारी:

ट्रांसरेल लाइटिंग पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में काम करती है। कंपनी ने 58 देशों में 200 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और 34,654 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन और 30,000 सर्किट किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन इन्सटॉल की हैं।

मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 107.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 233.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, राजस्व 29.3% बढ़कर 4,076.5 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 में कंपनी का ऑर्डर बुक 10,213 करोड़ रुपये पर था।

ट्रांसरेल लाइटिंग 27 दिसंबर से बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग शुरू करेगी। आईपीओ को संभालने वाले लीड मैनेजर्स में इनगा वेंचर्स, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं।

First Published - December 11, 2024 | 8:23 PM IST

संबंधित पोस्ट