facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

टायर बनाने वाली कंपनी ने किया 200% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट एंड अन्य डिटेल्स

डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को दिया जाने वाला लाभ होता है। यह कंपनी की कमाई में से दिया जाता है और आमतौर पर कैश के रूप में भुगतान किया जाता है।

Last Updated- January 29, 2025 | 8:54 PM IST
Tire manufacturing company announces 200% dividend, know record date and other details टायर बनाने वाली कंपनी ने किया 200% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट एंड अन्य डिटेल्स

Balkrishna Industries Limited ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 200% डिविडेंड देने की घोषणा की है। यानी, जो निवेशक कंपनी के शेयर होल्ड कर रहे हैं, उन्हें बड़ा फायदा मिलने वाला है।

कब मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने 30 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक यह शेयर होगा, वे इस डिविडेंड के पात्र होंगे।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 (फेस वैल्यू) के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹4.00 (200%) का तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।”

शेयर बाजार में प्रदर्शन

28 जनवरी को Balkrishna Industries का शेयर 6.33% की बढ़त के साथ ₹2,727.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने ₹2,758.70 का हाई और ₹2,593.50 का लो स्तर छुआ।

Also Read: नतीजों के बाद ब्रोकरेज नुवामा की पसंद बने ये 5 शेयर, अगले बजट तक मिल सकता है 32 फीसदी तक रिटर्न

क्या करें निवेशक?

जो निवेशक इस शेयर को पहले से होल्ड कर रहे हैं, उन्हें 30 जनवरी तक इसे बनाए रखना चाहिए ताकि वे डिविडेंड का लाभ ले सकें। वहीं, नए निवेशकों को इसमें निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और शेयर के ट्रेंड को समझना जरूरी होगा।

Also read: PSU कंपनी ने हर शेयर पर किया ₹12 डिविडेंड का ऐलान, जानें Q3 रिजल्ट और रिकॉर्ड डेट की डिटेल

डिविडेंड क्या होता है और इसका महत्व?

डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को दिया जाने वाला लाभ होता है। यह कंपनी की कमाई में से दिया जाता है और आमतौर पर कैश के रूप में भुगतान किया जाता है। निवेशकों के लिए डिविडेंड एक अतिरिक्त इनकम सोर्स की तरह काम करता है, जिससे उन्हें शेयर रखने का फायदा मिलता है।

Balkrishna Industries के बारे में

Balkrishna Industries मुख्य रूप से ऑफ-हाईवे टायर (OHT) बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है। यह एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल और माइनिंग सेक्टर के लिए टायर बनाती है। कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और यह दुनियाभर के कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है।

First Published - January 29, 2025 | 9:59 AM IST

संबंधित पोस्ट