facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए तैयार ये Pharma Stock, 2 रुपये से भी कम है कीमत

मुराए ऑर्गनाइज़र लिमिटेड अगले हफ्ते बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट पर फैसला करने को तैयार, तिमाही नतीजों में दिखी जबरदस्त ग्रोथ।

Last Updated- February 10, 2025 | 8:04 AM IST
stock split

फार्मा इंडस्ट्री में तेजी से पांव जमाती मुराए ऑर्गनाइज़र लिमिटेड अपने निवेशकों के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आई है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 13 फरवरी 2025 को अहमदाबाद में उसकी बोर्ड मीटिंग होगी, जहां बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट पर चर्चा होगी।

निवेशकों के लिए खुशखबरी:

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में जानकारी देते हुए कहा, “बोर्ड मीटिंग में मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर देने और स्टॉक स्प्लिट करने पर फैसला लिया जाएगा।”

लेकिन रुकिए, इसके साथ एक जरूरी अपडेट भी है। SEBI के नियमों के मुताबिक, इनसाइडर्स के लिए ट्रेडिंग विंडो 7 फरवरी 2025 से बंद रहेगी और ये बंदिश बैठक के 48 घंटे बाद तक जारी रहेगी।

धांसू तिमाही नतीजे: तगड़ा मुनाफा, बंपर कमाई!

मुराए ऑर्गनाइज़र ने अपने ताजा तिमाही नतीजों में धूम मचा दी है। Q3FY25 में कंपनी का राजस्व सीधे 384% उछलकर 281.04 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह सिर्फ 58 करोड़ रुपये था। और तो और, कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 344% की छलांग लगाते हुए 0.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। प्री-टैक्स प्रॉफिट (PBT) भी 368% की जोरदार बढ़त के साथ 5.26 करोड़ रुपये हो गया।

EPS में पांच गुना इजाफा: प्रति शेयर आय (EPS) में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। पिछली तिमाही में 0.01 रुपये थी, जो इस तिमाही में बढ़कर 0.06 रुपये हो गई।

किस-किस सेक्टर में बज रहा है मुराए का डंका?

मुराए ऑर्गनाइज़र सिर्फ फार्मा में ही नहीं, बल्कि सोने, फर्टिलाइज़र, पशु चारे, केमिकल्स और एग्रीकल्चर में भी महारत रखती है। कंपनी के उन्नत फर्टिलाइज़र जहां किसानों की फसल का उत्पादन बढ़ाते हैं, वहीं इसका प्रीमियम पशु चारा जानवरों की सेहत और प्रदर्शन में सुधार करता है।

शेयर बाजार में कैसा रहा प्रदर्शन?

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.56% गिरकर 1.77 रुपये पर बंद हुए। इसने 8 फरवरी 2024 को 52-सप्ताह का हाई 3.03 रुपये और 22 अक्टूबर 2024 को 1.04 रुपये का लो छुआ था।

First Published - February 10, 2025 | 7:57 AM IST

संबंधित पोस्ट