पिछले पांच दिनों से गिरावट का मुंह देख रहे शेयर बाजार ने आज राहत की सांस ली और कारोबार खत्म होने पर यह बढ़त के साथ बंद हुआ।
रिजर्व बैंक के कदम से बाजार की शुरुआत खराब रही और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 375 अंक लुढ़क गया था। हालांकि बाद में लिवाली समर्थन मिलने से अच्छी वापसी की और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 113.49 अंक चढ़कर 14,220.07 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी में 61.55 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 4,252.65 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा और सेंसेक्स ने ऊंचाई में 14,234 अंक और 13,731 के निम्न स्तर को छुआ।