facebookmetapixel
₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFP

Tata Technologies IPO: आपने भी किया है निवेश? शेयर अलॉटमेंट चेक करना है तो जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Tata Technologies IPO के लिए ऑफर प्राइस 500 रुपए तय किया गया है। बता दें कि इश्यू प्राइस का रेंज 475-500 रुपए प्रति शेयर का था।

Last Updated- November 29, 2023 | 5:48 PM IST
Tata tech

Tata Technologies IPO Allotment Status: करीब दो दशकों के बाद आए टाटा ग्रुप के आईपीओ में निवेशकों ने खूब रुचि दिखाई है। टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का ये IPO अब सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है। निवेशकों ने जमकर इस आईपीओ में पैसे लगाए यही कारण है कि IPO आखिर दिन 69.4 गुना भरकर बंद हुआ। इसे रिकॉर्ड 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले।

टाटा टैक्नॉलजीस का 3042 करोड़ रुपये का IPO 22 नवंबर से खुलकर 24 नवंबर को बंद हुआ। इस IPO में जिन निवेशकों ने पैसे लगाए अब उन्हें इंतजार है शेयर अलॉटमेंट का। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि IPO में आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं?

Tata Tech IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. टाटा टेक या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है। ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

4. अंतिम स्टेप के रूप में ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें।

*यह प्रोसेस फॉलो करने के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

image.png

ये भी पढ़ें- Tata Tech IPO: टाटा टेक के IPO पर टूट पड़े रिटेल निवेशक, जानिए क्यों है इतनी दीवानगी ?

ऑफर प्राइस हुआ फिक्स

एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Tata Technologies IPO के लिए ऑफर प्राइस 500 रुपए तय किया गया है। बता दें कि इश्यू प्राइस का रेंज 475-500 रुपए प्रति शेयर का था। फेस वैल्यु 2 रुपए प्रति शेयर है।

First Published - November 27, 2023 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट