facebookmetapixel
बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखेंSIP इनफ्लो पहली बार 31,000 करोड़ के पार, दिसंबर में भी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेशकों ने जमकर लगाए पैसेIT सेक्टर के नतीजों पर बाजार की नजर; एक्सपर्ट ने बताए 2 शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न1 लाख डॉलर दो और देश ले लो? ग्रीनलैंड पर ट्रंप का चौंकाने वाला प्लान

Suzlon Energy का राइट्स इश्यू खुला, लगभग 5 प्रतिशत तक गिरे शेयरों के दाम

Last Updated- December 11, 2022 | 1:52 PM IST

पवन ऊर्जा के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Suzlon Energy के 1200 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया। राइट्स इश्यू के ओपन होने के साथ ही कंपनी के शेयर में दूसरे कारोबारी सत्र में 4.57 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है। आज सुबह कंपनी का शेयर 7.60 रुपये के साथ खुला था लेकिन यह गिरकर 7.30 पर पहुंच गया। दोपहर लगभग 12:30 के आसपास कंपनी का शेयर 7.40 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

20 अक्टूबर तक ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन

आज शुरू हुआ सब्सक्रिप्शन 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। पहले कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सुजलॉन एनर्जी के राइट्स इश्यू के लिए चार अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय किया था लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया। सुजलॉन एनर्जी 1,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 5 रुपये प्रति शेयर की दर से 240 करोड़ के शेयरों की पेशकश कर रही है। राइट्स इश्यू के तहत कंपनी द्वारा शेयरधारकों को इश्यू के रिकॉर्ड डेट तक की होल्डिंग के हिसाब से हर 21 शेयर पर पांच शेयर ऑफर किए जाएंगे।

कंपनी का क्या है कहना 

समाचार वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक कंपनी के सर्विसेज डिवीजन के CEO ईश्वर चंद मंगल ने कहा कि हमारी समस्या प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी या सर्विस से जुड़ी क्षमता या ऑर्डरों के अभाव से संबंधित नहीं है। यहां तक कि हमारे सबसे बुरे वक्त में भी हम अपने सभी टरबाइन को सर्विस उपलब्ध करा रहे थे और आज हमारी 2000 करोड़ रुपये की कुल इनकम में से 1,800 करोड़ रुपये सर्विसिंग से आता है. हमारी वास्तविक और एकमात्र समस्या फाइनेंसिंग है। 
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक सन फार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक दिलीप सांघवी ने राइट्स इश्यू में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखाई है। सांघवी पहले भी कंपनी की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद चुके हैं। 2012 में सुजलॉन कंवर्टिबल बॉन्ड्स की सबसे बड़ी डिफॉल्टर बन गई थी।

First Published - October 11, 2022 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट