बाजार

Stocks to watch: मार्केट में आज इन स्टॉक्स पर रहेगी सबकी नजर, ट्रेडिंग करने से पहले कर लें चेक

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 26, 2023 | 1:04 PM IST

Stocks to watch today: ग्लोबल लेवल पर गिरावट, विदेशी निवेशकों के सुस्त निवेश के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में चार दिन से चल रही तेजी पर ब्रेक लग सकती है। सुबह 7:15 बजे तक, एसजीएक्स निफ्टी 30 अंक नीचे 17,756 के स्तर पर था।

ग्लोबल लेवल पर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की फाइनेंशियल रिपोर्ट के बाद बैंकिंग सेक्टर के बारे में आशंकाओं के बीच अमेरिकी बाजारों में रातोंरात गिरावट आई। सभी तीन सूचकांक – डॉव जोन्स, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 प्रत्येक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

वॉल स्ट्रीट में गिरावट के रुख के साथ एशिया के अन्य बाजारों भी आज सुबह लाल रंग में गिर गए। निक्केई 225, टॉपिक्स और एसएंडपी 200 सूचकांक में 0.6 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

इस बीच, बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में नजरें रखने के लिहाज से इन स्टॉक्स में घटबढ़ हो सकती है;

आज यानी 26 अप्रैल को बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडस टावर्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ओरेकल फाइनेंशियल, वोल्टास, बायोकॉन अपनी मार्च तिमाही (Q4FY23) के वित्तीय नतीजे पेश करेंगे।

बजाज ऑटो: दोपहिया वाहन प्रमुख का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कर के बाद प्रॉफिट (PAT) दो प्रतिशत घटकर 1,433 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़ा है।

टाटा कंज्यूमर: फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन के कारण कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 268.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया।

ग्लेनमार्क फार्मा: कंपनी ने कहा है कि वह कोलेस्ट्रॉल के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जेनेरिक दवा – ज़ेटिया से संबंधित अमेरिका में कई एंटीट्रस्ट और उपभोक्ता संरक्षण मुकदमों को निपटाने के लिए तीन वादी समूहों को 8.75 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। यह राशि दो वित्तीय वर्षों में दी जायेगी।

इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एचडीएफसी एएमसी और महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयरों में भी हलचल हो सकती है।

First Published : April 26, 2023 | 9:09 AM IST