बाजार

Stocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Stocks To Watch Today: Lupin, PNC Infratech, Netweb Tech, Power Grid समेत आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की नजर इन बड़ी कंपनियों के अहम सौदों और प्रोजेक्ट्स पर रहेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 22, 2025 | 6:49 AM IST

Stocks To Watch Today, September 22: आज यानी 22 सितंबर के शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। आइए जानते हैं किन बड़ी खबरों के चलते ये कंपनियां निवेशकों के ध्यान में होंगी।

Lupin

अमेरिकी दवा नियामक US FDA ने 8 से 19 सितंबर के बीच कंपनी के Pune Biotech प्लांट में प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन किया। यह जांच चार ऑब्जर्वेशन के साथ पूरी हुई।

Adani

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से क्लीन चिट मिलने के बाद अदाणी ग्रुप अब Hindenburg Research के खिलाफ जवाबदेही की मांग कर रहा है।

सूत्रों के अनुसार, इस अमेरिकी शॉर्ट-सेलर की रिपोर्ट से 2023 में अदाणी ग्रुप के निवेशकों को करीब 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

अदाणी ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, “सेबी के आदेश के बाद बड़ा सवाल यह है कि निवेशकों के नुकसान के लिए हिंडनबर्ग को कौन जिम्मेदार ठहराएगा।”

पिछले हफ्ते सेबी ने अपने आदेश में अदाणी ग्रुप को राहत दी। उसने कहा कि रिपोर्ट में बताए गए लोन व्यावसायिक थे और ब्याज सहित चुका दिए गए हैं।

ग्रुप ने शुरू से आरोपों से इनकार किया था। रिपोर्ट आने के बाद प्रमोटरों ने अपने कुछ शेयर बेचे और लोन चुकाकर शेयर बाजार में स्थिरता लाने की कोशिश की।

RailTel Corporation of India

कंपनी को Dredging Corporation of India से 18.06 करोड़ रुपये का काम मिला है। इसमें DCI जहाजों और ICCC के लिए ऑफशोर इंटरनेट सुविधा मुहैया करानी है।

PNC Infratech

कंपनी को Bihar State Road Development Corporation से 495.54 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इसमें एक हाई लेवल ब्रिज और एप्रोच रोड का निर्माण शामिल है।

Power Grid Corporation of India

कंपनी को Madhya Pradesh में Inter-State Transmission System स्थापित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट BOOT आधार पर होगा और इसमें Mandsaur Sub-Station पर क्षमता बढ़ाने और लाइन बे बनाने का काम शामिल है।

Amber Enterprises

कंपनी की सब्सिडियरी IL JIN Electronics (India) ने Israel स्थित ILJIN Holding में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके बाद यह Amber Enterprises की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन गई है।

Netweb Technologies India

कंपनी को 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमें Tyrone AI GPU Accelerated Systems की सप्लाई करनी है।

Brigade Enterprises

कंपनी को 126 करोड़ रुपये का निवेश मिला है। Manipal Education and Medical Group International India की Creative Director, Shruti Pai ने यह निवेश Bengaluru स्थित Brigade Twin Towers में किया है।

First Published : September 22, 2025 | 6:39 AM IST