facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

Stocks To Watch Today: TCS, Zydus से लेकर Tata Power तक, जानें आज कौन-कौन से शेयर रहेगा फोकस में

Stocks To Watch Today: आज के ट्रेडिंग सत्र में कई बड़ी कंपनियों के सौदों, निवेशों और ताज़ा अपडेट्स के चलते ये स्टॉक्स निवेशकों के लिए खास निगरानी में रहेंगे।

Last Updated- December 10, 2025 | 6:51 AM IST
Stocks to Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, December 10: शेयर बाजार में आज, बुधवार को कई बड़ी कंपनियों की गतिविधियां निवेशकों की नजर में रहेंगी। ताजा सौदों, निवेश योजनाओं, ऑर्डर अपडेट, वित्तीय आंकड़ों और नई लॉन्चिंग से जुड़ी खबरें आज के ट्रेडिंग सत्र में बाज़ार की दिशा तय कर सकती हैं। आइए देखते हैं वे प्रमुख स्टॉक्स, जिनपर आज खास ध्यान रहेगा।

Tata Consultancy Services (TCS)

महाराष्ट्र सरकार ने विधानपरिषद में बताया कि TCS ने इस वित्त वर्ष की दो तिमाहियों में पुणे कैंपस से कुल 376 कर्मचारियों की छंटनी की है। बाजार में पहले से रिपोर्ट हो रही बड़ी कटौतियों के बीच यह खबर सामने आई है।

Zydus Lifesciences

Zydus की एक विदेशी सहायक कंपनी (Zydus Lifesciences Global FZE, UAE) ने Formycon AG के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी FYB206 नामक चेकपॉइंट इनहिबिटर, जो Keytruda (Pembrolizumab) का बायोसिमिलर है, के लिए अमेरिका और कनाडा में विशेष लाइसेंसिंग और सप्लाई प्रदान करेगी।

GQG Partners

अमेरिकी निवेश फर्म GQG Partners ने खुले बाजार में JSW Energy के शेयर बेचकर लगभग ₹676 करोड़ की बिक्री की है।

Godrej Industries / Godrej Agrovet

Godrej Agrovet की सहायक कंपनी Creamline Dairy Products ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें कंपनी 40 एकड़ में डेयरी प्रसंस्करण यूनिट लगाने के लिए ₹150 करोड़ का निवेश करेगी। इससे Godrej समूह की राज्य में कुल निवेश योजना अब ₹10,000 करोड़ से अधिक हो गई है (विभिन्न व्यवसायों में)।

IRB Infrastructure Developers

कंपनी की सकल टोल-कलेक्शन (संपूर्ण टोल आय) नवंबर में 15.8% बढ़कर ₹716.1 करोड़ रही, जो पिछले साल के समान महीने के ₹618.5 करोड़ से अधिक है।

Tata Power Company

Tata Power ने 400 kV Koteshwar-Rishikesh ट्रांसमिशन लाइन का कमिशनिंग पूरा किया है। यह लाइन Tehri-Koteshwar जनरेशन कॉम्प्लेक्स से 1,000 MW तक के हाइड्रोपावर को उत्तर भारत के कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजने में मदद करेगी।

Pine Labs

Pine Labs की यूनिट Setu ने भारत में पहला ‘एजेंटिक बिल पेमेंट’ अनुभव लॉन्च किया है। इसका मकसद बिल भुगतान से जुड़ी गलतियां और देयता छूटने का तनाव दोनों कम करना है। यह एजेंटिक बिल पेमेंट अब Claude और ChatGPT पर उपलब्ध है।

Ashok Leyland

EXCON 2025 में Ashok Leyland ने नई पीढ़ी की कमपैक्ट इंजनों की सीरीज लॉन्च की है, जो बेहतर प्रदर्शन और ईंधन दक्षता देने का दावा करती है।

First Published - December 10, 2025 | 6:41 AM IST

संबंधित पोस्ट