बाजार

Stocks To Watch Today: Swiggy की बड़ी डील से लेकर Bajaj Electricals की खरीद तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल

Stocks To Watch Today: आज शेयर मार्केट में Swiggy, HCL Tech, Torrent Power, Akzo Nobel India, Bajaj Electricals, VIP Industries समेत ये स्टॉक्स रहेंगे फोकस में...

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 24, 2025 | 6:54 AM IST

Stocks To Watch Today, September 24: शेयर मार्केट में आज कई कंपनियों के स्टॉक्स खबरों में रहेंगे। कहीं बड़े डील्स और इन्वेस्टमेंट्स हुए हैं, तो कहीं मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते हैं किन स्टॉक्स पर रहेगी नजर—

Swiggy

स्विगी के बोर्ड ने कंपनी के पास मौजूद 10 इक्विटी शेयर और 1,63,990 सीरीज-डी CCPS (Compulsorily Convertible Preference Shares) को नीदरलैंड की MIH Investments One B.V. (Prosus ग्रुप की कंपनी) को बेचने को मंजूरी दी है। इस डील की वैल्यू करीब ₹1,968 करोड़ है।

इसके अलावा कंपनी ने 35,958 सीरीज-डी CCPS शेयर सेतु AIF ट्रस्ट (WestBridge Capital का हिस्सा) को ₹431.5 करोड़ में बेचने का फैसला किया है।

साथ ही कंपनी का क्विक कॉमर्स बिज़नेस Instamart को स्विगी इंस्टामार्ट (कंपनी की सब्सिडियरी) को slump sale के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा।

HCL Technologies

एचसीएल टेक ने स्वीडन की एक बड़ी कमर्शियल व्हीकल कंपनी के साथ अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज का एग्रीमेंट री-न्यू किया है। इसमें AI-बेस्ड डिजिटल फाउंडेशन सर्विसेज शामिल होंगी।

Torrent Power

टोरेंट पावर ने न्यूजोन इंडिया (NZIPL) में 49% हिस्सेदारी और न्यूजोन पावर प्रोजेक्ट्स (NZPPPL) की 100% हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील ₹211 करोड़ की रही। NZPPPL पहले से ही NZIPL में 51% हिस्सेदारी रखती है।

Akzo Nobel India

प्रमोटर Imperial Chemical Industries कंपनी में 5% हिस्सेदारी बेच सकता है। ब्लॉक डील के जरिए ₹742.7 करोड़ के ऑफर का प्लान है। फ्लोर प्राइस ₹3,261.8 प्रति शेयर तय किया गया है। (CNBC-TV18 के अनुसार)।

Dilip Buildcon

कंपनी (DBL-PSP JV) को केरल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से ₹1,115.37 करोड़ के प्रोजेक्ट का L-1 बिडर घोषित किया गया है। प्रोजेक्ट पालाक़्काड नोड (केरल) के इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क्स के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग और O&M से जुड़ा है।

Bajaj Electricals

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने Morphy Richards ब्रांड और इसके सभी IP राइट्स को ₹146 करोड़ में खरीदने का फैसला किया है। यह डील इंडिया, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका में लागू होगी।

VIP Industries

कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नीता काशीरामका ने इस्तीफा दिया है। वह 31 अक्टूबर 2025 तक कंपनी के साथ बनी रहेंगी। बोर्ड ने 23 सितंबर से अतुल जैन को 5 साल के लिए नया MD नियुक्त किया है।

Puravankara

कंपनी के ग्रुप CFO और की मैनेजेरियल पर्सनल दीपक रस्तोगी ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह डिप्टी CFO निरज कुमार गौतम को 24 सितंबर से नया CFO बनाया गया है।

Gandhar Oil Refinery (India)

कंपनी ने अपने JV पार्टनर ESPE Oils FZC के साथ बने Texol Oils FZC जॉइंट वेंचर को बंद करने का फैसला किया है। गंधार ऑयल की इस JV में 50% हिस्सेदारी थी। यह कंपनी शारजाह की Hamriyah Free Zone में लाइसेंस प्राप्त थी।

Blackstone

न्यूयॉर्क की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Blackstone मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) के चांदीवली में 60 मेगावॉट का डेटा सेंटर बनाने जा रही है। इसके लिए कंपनी करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह प्रोजेक्ट Blackstone की भारत स्थित डेटा सेंटर कंपनी Lumina Cloudinfra के जरिए पूरा होगा।

रियल एस्टेट एनालिटिक्स कंपनी CRE Matrix के मुताबिक Lumina Cloudinfra ने 19 सितंबर 2025 को चांदीवली में 3.8 एकड़ जमीन 475 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस प्रोजेक्ट के बाद भारत में Blackstone का कुल डेटा सेंटर निवेश लगभग 50,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। दुनिया भर में Blackstone का डेटा सेंटर पोर्टफोलियो करीब 100 अरब डॉलर का है। कंपनी ने इस डील को लेकर किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।

Zydus LifeSciences

फार्मा कंपनी Zydus LifeSciences का शेयर अपने 52-सप्ताह के टॉप लेवल के करीब पहुंच गया है। तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद पिछले एक महीने में यह स्टॉक 10% चढ़ चुका है।

जून क्वार्टर में बेहतर परफॉर्मेंस, घरेलू बिज़नेस की लगातार ग्रोथ और अमेरिकी पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी की उम्मीद से शेयर को मजबूती मिली है। इसके अलावा Zydus LifeSciences और उसकी सब्सिडियरी Zydus Wellness के कई अधिग्रहणों से कंपनी ने अलग-अलग कैटेगरी में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है।

वित्त वर्ष 2026 में इस स्टॉक ने करीब 16% रिटर्न दिया है और इस समय यह वित्त वर्ष 2027 के Price-to-Earning (P/E) अनुमानों के 25 गुना पर ट्रेड कर रहा है।

First Published : September 24, 2025 | 6:54 AM IST