facebookmetapixel
को-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 

Stock split Alert: 28 और 31 जनवरी को इन 5 शेयरों के स्टॉक होंगे स्प्लिट, जानें एक्स डेट और बाकी डिटेल्स

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनियां अपने शेयरों के मौजूदा वैल्यू को छोटे हिस्सों में बांट रही हैं, जिससे उनके शेयर ज्यादा निवेशकों के लिए किफायती बन जाएंगे।

Last Updated- January 25, 2025 | 12:01 PM IST
Stock Split

अगले हफ्ते कई कंपनियां अपने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद एक्स-डेट पर जा रही हैं। इनमें JBM Auto, Kiduja India, Mohite Industries और Senco Gold जैसी कंपनियां शामिल हैं। स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनियां अपने शेयरों के मौजूदा वैल्यू को छोटे हिस्सों में बांट रही हैं, जिससे उनके शेयर ज्यादा निवेशकों के लिए किफायती बन जाएंगे। इस प्रक्रिया से न केवल शेयरों की कीमत कम होती है, बल्कि उनकी तरलता (liquidity) भी बढ़ती है।

स्टॉक स्प्लिट के अनुसार:

  • Mazda का स्टॉक स्प्लिट 28 जनवरी 2025 को होगा, जिसमें शेयर का मूल्य ₹10 से घटकर ₹2 हो जाएगा।
  • JBM Auto 31 जनवरी 2025 को अपने शेयर ₹2 से घटाकर ₹1 पर लाएगी।
  • Kiduja India और Mohite Industries भी 31 जनवरी 2025 को अपने शेयरों का मूल्य ₹10 से घटाकर ₹1 कर देंगे।
  • Senco Gold अपने ₹10 के शेयर को ₹5 में बांटेगी, और इसकी एक्स-डेट भी 31 जनवरी 2025 है।

स्टॉक स्प्लिट का शेड्यूल

नीचे उन कंपनियों की लिस्ट दी गई है जो अगले हफ्ते एक्स-डेट पर जाएंगी:

कंपनी का नाम एक्स-डेट स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य रिकॉर्ड डेट
Mazda 28 जनवरी 2025 ₹10/- से ₹2/- प्रति शेयर 28 जनवरी 2025
JBM Auto 31 जनवरी 2025 ₹2/- से ₹1/- प्रति शेयर 31 जनवरी 2025
Kiduja India 31 जनवरी 2025 ₹10/- से ₹1/- प्रति शेयर 31 जनवरी 2025
Mohite Industries 31 जनवरी 2025 ₹10/- से ₹1/- प्रति शेयर 31 जनवरी 2025
Senco Gold 31 जनवरी 2025 ₹10/- से ₹5/- प्रति शेयर 31 जनवरी 2025

स्टॉक स्प्लिट के लाभ:

स्टॉक स्प्लिट के जरिए कंपनियां अपने शेयरों को अधिक निवेशकों के लिए सुलभ बनाती हैं। जब शेयरों की कीमत कम हो जाती है, तो छोटे निवेशक भी उनमें निवेश करने के लिए प्रेरित होते हैं। इसके अलावा, इससे शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की मांग और तरलता बढ़ती है। स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन रखी गई है। इसका मतलब है कि जो भी निवेशक इन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इस तारीख से पहले शेयर खरीदने होंगे।

First Published - January 25, 2025 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट