facebookmetapixel
$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?Delhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्टStocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्ताव

Stock split Alert: 28 और 31 जनवरी को इन 5 शेयरों के स्टॉक होंगे स्प्लिट, जानें एक्स डेट और बाकी डिटेल्स

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनियां अपने शेयरों के मौजूदा वैल्यू को छोटे हिस्सों में बांट रही हैं, जिससे उनके शेयर ज्यादा निवेशकों के लिए किफायती बन जाएंगे।

Last Updated- January 25, 2025 | 12:01 PM IST
Stock Split

अगले हफ्ते कई कंपनियां अपने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद एक्स-डेट पर जा रही हैं। इनमें JBM Auto, Kiduja India, Mohite Industries और Senco Gold जैसी कंपनियां शामिल हैं। स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनियां अपने शेयरों के मौजूदा वैल्यू को छोटे हिस्सों में बांट रही हैं, जिससे उनके शेयर ज्यादा निवेशकों के लिए किफायती बन जाएंगे। इस प्रक्रिया से न केवल शेयरों की कीमत कम होती है, बल्कि उनकी तरलता (liquidity) भी बढ़ती है।

स्टॉक स्प्लिट के अनुसार:

  • Mazda का स्टॉक स्प्लिट 28 जनवरी 2025 को होगा, जिसमें शेयर का मूल्य ₹10 से घटकर ₹2 हो जाएगा।
  • JBM Auto 31 जनवरी 2025 को अपने शेयर ₹2 से घटाकर ₹1 पर लाएगी।
  • Kiduja India और Mohite Industries भी 31 जनवरी 2025 को अपने शेयरों का मूल्य ₹10 से घटाकर ₹1 कर देंगे।
  • Senco Gold अपने ₹10 के शेयर को ₹5 में बांटेगी, और इसकी एक्स-डेट भी 31 जनवरी 2025 है।

स्टॉक स्प्लिट का शेड्यूल

नीचे उन कंपनियों की लिस्ट दी गई है जो अगले हफ्ते एक्स-डेट पर जाएंगी:

कंपनी का नाम एक्स-डेट स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य रिकॉर्ड डेट
Mazda 28 जनवरी 2025 ₹10/- से ₹2/- प्रति शेयर 28 जनवरी 2025
JBM Auto 31 जनवरी 2025 ₹2/- से ₹1/- प्रति शेयर 31 जनवरी 2025
Kiduja India 31 जनवरी 2025 ₹10/- से ₹1/- प्रति शेयर 31 जनवरी 2025
Mohite Industries 31 जनवरी 2025 ₹10/- से ₹1/- प्रति शेयर 31 जनवरी 2025
Senco Gold 31 जनवरी 2025 ₹10/- से ₹5/- प्रति शेयर 31 जनवरी 2025

स्टॉक स्प्लिट के लाभ:

स्टॉक स्प्लिट के जरिए कंपनियां अपने शेयरों को अधिक निवेशकों के लिए सुलभ बनाती हैं। जब शेयरों की कीमत कम हो जाती है, तो छोटे निवेशक भी उनमें निवेश करने के लिए प्रेरित होते हैं। इसके अलावा, इससे शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की मांग और तरलता बढ़ती है। स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन रखी गई है। इसका मतलब है कि जो भी निवेशक इन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इस तारीख से पहले शेयर खरीदने होंगे।

First Published - January 25, 2025 | 11:58 AM IST

संबंधित पोस्ट