facebookmetapixel
विकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&PGST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंताजैव ईंधन के वैश्विक बाजार पर भारत की नजर, चीनी उद्योग को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका; सरकार ने दिए संकेतआरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगी

Infosys का स्टॉक 8 महीने बाद 200-DMA के नीचे गिरा! क्या अब और गिरावट आएगी? देखें टेक्निकल चार्ट

फरवरी के महीने में Infosys का स्टॉक लगभग 7 प्रतिशत नीचे गिर चुका है।

Last Updated- February 24, 2025 | 6:45 PM IST
Infosys

Infosys के शेयरों में सोमवार को 3.6 प्रतिशत की भारी गिरावट आई, और अब यह पहली बार अपनी 200 दिन की मूविंग एवरेज (200-DMA) से नीचे ट्रेड कर रहा है। यह स्थिति पिछले 8 महीनों में पहली बार हुई है। फरवरी के महीने में Infosys का स्टॉक लगभग 7 प्रतिशत नीचे गिर चुका है।

हाल ही में Infosys कंपनी चर्चा में रही है, खासकर उसके ले-ऑफ और इंटरनल असेसमेंट को स्थगित करने की वजह से। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 फरवरी 2025 को कंपनी ने 400 ट्रेनी को निकाल दिया क्योंकि वे तीन बार इंटरनल असेसमेंट में फेल हो गए थे। इसके बाद से अफवाहें फैल गई हैं कि और लगभग 4,500 ट्रेनी भी इसी तरह से बाहर निकाले जा सकते हैं।

पिछले हफ्ते, मैसूरु कैंपस में हाल ही में हुए ले-ऑफ के विरोध में Infosys ने ट्रेनी के मूल्यांकन को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। कंपनी ने कहा कि यह निर्णय ट्रेनी को तैयारी के लिए ज्यादा समय देने के लिए लिया गया है। लेकिन, NITES (नासेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉयीज़ सनेट) ने दावा किया कि उनके दखल के बाद ही यह स्थगन हुआ, और यह “अन्यायपूर्ण ले-ऑफ” के खिलाफ उनकी लड़ाई का परिणाम था।

अब बात करते हैं Infosys के शेयरों की तकनीकी पोजिशन की। शेयर वर्तमान में ₹1,755 पर ट्रेड कर रहा है, जो ₹1,783 के 200-DMA से नीचे है। इसका मतलब है कि कंपनी को और गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

मौजूदा प्राइस: 1,755 रुपये
नीचे जाने का रिस्क: लगभग 8.9%
सपोर्ट लेवल: ₹1,729 और ₹1,670
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,783 और ₹1,860

चार्ट के लिए यहां क्लिक करें

तकनीकी चार्ट के मुताबिक, Infosys का स्टॉक ओवरसोल्ड (बहुत ज्यादा गिरा हुआ) स्थिति में है, क्योंकि इसका 14 दिन का RSI (Relative Strength Index) 30 के करीब है। अगर RSI 30 से कम होता है, तो इसे ओवरसोल्ड माना जाता है, और अगर यह 70 से ऊपर हो, तो उसे ओवरबॉट कहा जाता है। इसके अलावा, अन्य महत्वपूर्ण संकेतक भी बता रहे हैं कि स्टॉक में और गिरावट हो सकती है। अगर Infosys का स्टॉक ₹1,783 से नीचे रहता है, तो यह और नीचे जा सकता है। निचला सपोर्ट ₹1,729 और ₹1,670 के आसपास है। अगर स्टॉक ₹1,860 से नीचे ट्रेड करता है, तो इसका गिरावट का ट्रेंड जारी रह सकता है।

First Published - February 24, 2025 | 6:42 PM IST

संबंधित पोस्ट