facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Stock Market Update: सपाट खुले बाजार, 62 हजार के स्तर के करीब सेंसेक्स, निफ्टी 18000 के पार

Last Updated- May 17, 2023 | 9:22 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

सपाट खुले बाजार

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 93.70 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 61,838.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 21.00 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 18,265.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर

BPCL, Apollo Hospitals, Bajaj Auto, Bharti Airtel, M&M

निफ्टी के टॉप लूजर

Infosys, JSW Steel, Tech Mahindra, HCL Technologies, Hindalco Industries

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 90.38 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 61,842.09 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 18,276.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

SGX NIFTY से मिल रहे निगेटिव रिस्पॉन्स से भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 17 मई को सुस्ती देखने को मिल सकती है। बता दें कि आज सुबह 7:15 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 35 अंक नीचे गिराकर 18,290 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, एशियाई बाजारों में निक्केई और कोस्पी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज सुबह निक्केई 0.6 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, क्योंकि जापान की अर्थव्यवस्था Q1 में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो की 0.7 प्रतिशत की वृद्धि की अपेक्षा से ऊपर।

वहीं, अमेरिकी बाजार में भी मामूली खरीदारी देखने को मिली। कर्ज की सीमा पर जारी विचार-विमर्श के बीच कल अमेरिकी बाजार एक परसेंट तक गिर कर बंद हुए।

डॉव में 1 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.64 फीसदी की गिरावट और नैस्डैक में 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ अमेरिकी बाजार भी कमजोर नोट पर रहे।

ऐसे में ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

16 मई को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 413.24 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 61,932.47 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 112.30 अंक या 0.61 फीसदी घटकर 18286.50 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें: मार्केट में तहलका मचा रहा यह क्रिप्टो कॉइन, 17 दिन में 7000% का रिटर्न

First Published - May 17, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट