facebookmetapixel
सफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMD

Stock Market Update: सपाट खुले बाजार, 62 हजार के स्तर के करीब सेंसेक्स, निफ्टी 18000 के पार

Last Updated- May 17, 2023 | 9:22 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

सपाट खुले बाजार

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 93.70 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 61,838.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 21.00 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 18,265.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर

BPCL, Apollo Hospitals, Bajaj Auto, Bharti Airtel, M&M

निफ्टी के टॉप लूजर

Infosys, JSW Steel, Tech Mahindra, HCL Technologies, Hindalco Industries

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 90.38 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 61,842.09 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 18,276.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

SGX NIFTY से मिल रहे निगेटिव रिस्पॉन्स से भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 17 मई को सुस्ती देखने को मिल सकती है। बता दें कि आज सुबह 7:15 बजे, एसजीएक्स निफ्टी 35 अंक नीचे गिराकर 18,290 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, एशियाई बाजारों में निक्केई और कोस्पी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज सुबह निक्केई 0.6 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, क्योंकि जापान की अर्थव्यवस्था Q1 में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो की 0.7 प्रतिशत की वृद्धि की अपेक्षा से ऊपर।

वहीं, अमेरिकी बाजार में भी मामूली खरीदारी देखने को मिली। कर्ज की सीमा पर जारी विचार-विमर्श के बीच कल अमेरिकी बाजार एक परसेंट तक गिर कर बंद हुए।

डॉव में 1 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.64 फीसदी की गिरावट और नैस्डैक में 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ अमेरिकी बाजार भी कमजोर नोट पर रहे।

ऐसे में ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

16 मई को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 413.24 अंक या 0.66 फीसदी टूटकर 61,932.47 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 112.30 अंक या 0.61 फीसदी घटकर 18286.50 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें: मार्केट में तहलका मचा रहा यह क्रिप्टो कॉइन, 17 दिन में 7000% का रिटर्न

First Published - May 17, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट