facebookmetapixel
AI का असर: नीति आयोग ने कहा – कई नौकरियां 2031 तक खत्म हो सकती हैं, स्किल में बदलाव की जरूरतNITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, 100 अंकों की तेजी के साथ 62 हजार के करीब सेंसेक्स, निफ्टी 18000 के पार

Last Updated- May 26, 2023 | 9:20 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। 26 मई को निफ्टी 18350 के आसपास खुला। सेंसेक्स 101.49 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,974.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 18,321.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 151.68 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 61,720.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.60 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18,326.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिलने की संभावना है। आज सुबह, SGX Nifty लाल निशान में ओपन हुआ, जो कि 43 अंकों की गिरावट के साथ 18,423 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

वैश्विक स्तर की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में रात भर मिला-जुला कारोबार रहा क्योंकि निवेशकों को डेट सीलिंग डील का इंतजार था।

सॉफ्टवेयर कंपनी Nvidia की उम्मीद से बेहतर कमाई ने NASDAQ कंपोजिट इंडेक्स को 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ने में मदद की, जबकि Dow Jones में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और S&P 500 में 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

एशिया-प्रशांत में, Nikkei 225, Topix और Kospi सूचकांक 0.4 फीसदी तक चढ़े, जबकि हांगकांग के बाजार अवकाश के कारण बंद थे।

कमोडिटी मार्केट में Brent Crude की कीमतें मामूली गिरावट के साथ 76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं, जबकि WTI Crude 0.1 फीसदी बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

आज इन कंपनियों के Q4 रिजल्ट होंगे जारी-

Sun Pharma, ONGC, Mahindra & Mahindra, Grasim Industries, Shree Renuka Sugars, Info Edge

कल कैसी थी बाजार की चाल?

स्थानीय शेयर बाजारों (Stock market update) में गुरुवार को तेजी देखने को मिली थी। कारोबार के अंतिम घंटे में तेज लिवाली से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 99 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,934.01 अंक तक गया और नीचे में 61,484.66 अंक तक आया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत कमजोर रही। लेकिन अंत में यह 35.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत के लाभ के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ।

First Published - May 26, 2023 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट