facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, 100 अंकों की तेजी के साथ 62 हजार के करीब सेंसेक्स, निफ्टी 18000 के पार

Last Updated- May 26, 2023 | 9:20 AM IST
Paytm Share- पेटीएम शेयर

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। 26 मई को निफ्टी 18350 के आसपास खुला। सेंसेक्स 101.49 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,974.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 18,321.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 151.68 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 61,720.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.60 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18,326.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिलने की संभावना है। आज सुबह, SGX Nifty लाल निशान में ओपन हुआ, जो कि 43 अंकों की गिरावट के साथ 18,423 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

वैश्विक स्तर की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में रात भर मिला-जुला कारोबार रहा क्योंकि निवेशकों को डेट सीलिंग डील का इंतजार था।

सॉफ्टवेयर कंपनी Nvidia की उम्मीद से बेहतर कमाई ने NASDAQ कंपोजिट इंडेक्स को 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ने में मदद की, जबकि Dow Jones में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और S&P 500 में 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

एशिया-प्रशांत में, Nikkei 225, Topix और Kospi सूचकांक 0.4 फीसदी तक चढ़े, जबकि हांगकांग के बाजार अवकाश के कारण बंद थे।

कमोडिटी मार्केट में Brent Crude की कीमतें मामूली गिरावट के साथ 76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं, जबकि WTI Crude 0.1 फीसदी बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

आज इन कंपनियों के Q4 रिजल्ट होंगे जारी-

Sun Pharma, ONGC, Mahindra & Mahindra, Grasim Industries, Shree Renuka Sugars, Info Edge

कल कैसी थी बाजार की चाल?

स्थानीय शेयर बाजारों (Stock market update) में गुरुवार को तेजी देखने को मिली थी। कारोबार के अंतिम घंटे में तेज लिवाली से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 99 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,934.01 अंक तक गया और नीचे में 61,484.66 अंक तक आया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत कमजोर रही। लेकिन अंत में यह 35.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत के लाभ के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ।

First Published - May 26, 2023 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट