Categories: बाजार

श्रीराम सिटी यूनियन फाइनैंस संग एसटीएफसी का विलय

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:46 PM IST

देश में वाणिज्यिक वाहनों के लिए कर्ज देने वाली सबसे बड़ी कंपनी और श्रीराम समूह की इकाई श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कॉरपोरेशन (एसटीएफसी) को श्रीराम सिटी यूनियन फाइनैंस संग विलय के लिए इक्विटी शेयरधारकों और सुरक्षित व असुरक्षित लेनदारों की मंजूरी मिल गई।कुल अंतिम मतदान में 97 फीसदी इक्विटी शेयरधारकों और 99 फीसदी सुरक्षित व असुरक्षित लेनदारों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। यह जानकारी 4 जुलाई की बैठक में हुई मतगणना से मिली। यह बैठक एनसीएलटी के निर्देश पर आयोजित की गई। शेयरधारकों व लेनदारों की मंजूरी इस विलय के पूरा होने वाली विभिन्न शर्तों में एक है। कंपनी अब श्रीराम सिटी यूनियन फाइनैंस  के शेयरधारकों व लेनदारों और एनसीएलटी, भारतीय प्रतिस्पर्धा  आयोग  व बीमा नियामक की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रही है।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस के वाइस चेयरमैन व प्रबंध निदेशक उमेश रेवांकर ने कहा, शेयरधारकों व लेनदारों की मंजूरी के बाद सौदा पूरा होने के लिए कुछ और कदम रह गए हैं। यह विलय श्रीराम के लिए भारत की बढ़ती वित्तीय जरूरत आदि में योगदान में  इजाफा करेगा।  हम श्रीराम के लिए नए युग की शुरुआत के दौर में हैं, जहां हम विशाखित लोनबुक तैयार कर रहे हैं, जो आर्थिक व  क्रेडिट चक्र  की परख व परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में खरा उतरे ।

First Published : July 7, 2022 | 1:01 AM IST