बाजार

SMPP ने सेबी के पास ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया, 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

SMPP 116 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 19, 2024 | 7:47 PM IST

डिफेंस उपकरण निर्माता SMPP लिमिटेड ने 4,000 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं। इस आईपीओ में 580 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, और 3,420 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर प्रमोटर शिव चंद कंसल द्वारा बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। यह जानकारी कंपनी द्वारा शुक्रवार को दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में दी गई है।

फिलहाल, कंसल कंपनी में 50% हिस्सेदारी रखते हैं।

कंपनी 116 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा किया जाता है, तो नए शेयरों का आकार कम हो जाएगा। आईपीओ से मिलने वाली नई पूंजी का इस्तेमाल मुख्य रूप से 437.04 करोड़ रुपये के कैपिटल खर्च के लिए किया जाएगा, जिसमें इमारतों का निर्माण, भूमि विकास और गोला-बारूद निर्माण इकाई के लिए प्लांट और मशीनरी की खरीद शामिल है। यह निवेश कंपनी की एक सहायक कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

SMPP एक भारतीय कंपनी है जो रक्षा उपकरण बनाती है। इसमें गोला-बारूद के हिस्से, व्यक्तिगत सुरक्षा के उत्पाद (जैसे बुलेटप्रूफ जैकेट, आर्मर प्लेट और हेलमेट) जमीन, हवा और समुद्र में इस्तेमाल होने वाली सुरक्षा किट शामिल हैं।

1992 से, कंपनी टैंक और आर्टिलरी गोला-बारूद के लिए ज्वलनशील कार्ट्रिज केस बना रही है। इसके व्यक्तिगत सुरक्षा उत्पादों में बुलेटप्रूफ जैकेट, आर्मर प्लेट्स, बैलिस्टिक हेलमेट और सुरक्षा बलों के लिए शील्ड्स शामिल हैं।

इसके अलावा, कंपनी वाहन, गश्ती नौकाओं, विमानों और हेलीकॉप्टरों के लिए प्लेटफार्म सुरक्षा किट भी प्रदान करती है, जो युद्ध, आतंकवाद-रोधी और उग्रवाद-विरोधी अभियानों के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लीड मैनेजर हैं। SMPP के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

First Published : October 19, 2024 | 7:47 PM IST