facebookmetapixel
Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

स्मॉलकैप कंपनी को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पहुंचे अपर सर्किट में; सालभर में 107% दे चुकी है रिटर्न

NHAI के बड़े प्रोजेक्ट और शेयर में अपर सर्किट ने स्मॉलकैप कंपनी को दिलाई दोहरी कामयाबी

Last Updated- January 22, 2025 | 9:34 PM IST
Share Market

स्मॉलकैप कंपनी ध्रुव कंसल्टेंसी लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल में भारतमाला परियोजना के तहत बड़ा प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है। इस खबर के आते ही शेयरों पर निवेशक बुलिश हो गए और देखते ही देखते शेयरों पर 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी को ऑर्डर मिलने की जानकारी कंपनी ने BSE अनाउंसमेंट में दी। इस प्रोजेक्ट के तहत बोवाईचंडी से गुस्कारा-कटवा रोड तक 4 लेन का शानदार आर्थिक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। प्रोजेक्ट की कुल कीमत ₹4.67 करोड़ (जीएसटी छोड़कर) है। इसे पूरा करने के लिए 24 महीने का समय दिया गया है, और इसके बाद 24 महीने तक डिफेक्ट्स को ठीक करने की जिम्मेदारी भी कंपनी पर होगी।

इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए ध्रुव कंसल्टेंसी ने M/S ग्लोबल इन्फ्रा सॉल्यूशंस और MS कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर शानदार ज्वाइंट वेंचर बनाया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मिले इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ ध्रुव कंसल्टेंसी ने अपने अनुभव और विश्वसनीयता का दमखम दिखाया है।

अब बात करते हैं शेयर बाजार की, जहां इस खबर ने जबरदस्त हलचल मचाई। बुधवार को कंपनी का शेयर BSE पर 4.97% की तेजी के साथ ₹128.95 पर बंद हुआ, जबकि NSE पर यह ₹130.03 तक पहुंच गया। कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई ₹167.35 और लो ₹61.25 है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 107.12% का शानदार रिटर्न दिया है।

मार्केट कैप के लिहाज से कंपनी अब ₹244.57 करोड़ के स्तर पर है। इस प्रोजेक्ट से न केवल कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, बल्कि इसका असर शेयर बाजार में भी दिखेगा। निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों की नजर अब इस बात पर है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट को कितनी तेजी और कुशलता से पूरा करती है।

First Published - January 22, 2025 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट