facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

स्मॉलकैप कंपनी को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पहुंचे अपर सर्किट में; सालभर में 107% दे चुकी है रिटर्न

NHAI के बड़े प्रोजेक्ट और शेयर में अपर सर्किट ने स्मॉलकैप कंपनी को दिलाई दोहरी कामयाबी

Last Updated- January 22, 2025 | 9:34 PM IST
Share Market

स्मॉलकैप कंपनी ध्रुव कंसल्टेंसी लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल में भारतमाला परियोजना के तहत बड़ा प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है। इस खबर के आते ही शेयरों पर निवेशक बुलिश हो गए और देखते ही देखते शेयरों पर 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी को ऑर्डर मिलने की जानकारी कंपनी ने BSE अनाउंसमेंट में दी। इस प्रोजेक्ट के तहत बोवाईचंडी से गुस्कारा-कटवा रोड तक 4 लेन का शानदार आर्थिक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। प्रोजेक्ट की कुल कीमत ₹4.67 करोड़ (जीएसटी छोड़कर) है। इसे पूरा करने के लिए 24 महीने का समय दिया गया है, और इसके बाद 24 महीने तक डिफेक्ट्स को ठीक करने की जिम्मेदारी भी कंपनी पर होगी।

इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए ध्रुव कंसल्टेंसी ने M/S ग्लोबल इन्फ्रा सॉल्यूशंस और MS कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर शानदार ज्वाइंट वेंचर बनाया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से मिले इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ ध्रुव कंसल्टेंसी ने अपने अनुभव और विश्वसनीयता का दमखम दिखाया है।

अब बात करते हैं शेयर बाजार की, जहां इस खबर ने जबरदस्त हलचल मचाई। बुधवार को कंपनी का शेयर BSE पर 4.97% की तेजी के साथ ₹128.95 पर बंद हुआ, जबकि NSE पर यह ₹130.03 तक पहुंच गया। कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई ₹167.35 और लो ₹61.25 है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 107.12% का शानदार रिटर्न दिया है।

मार्केट कैप के लिहाज से कंपनी अब ₹244.57 करोड़ के स्तर पर है। इस प्रोजेक्ट से न केवल कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, बल्कि इसका असर शेयर बाजार में भी दिखेगा। निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों की नजर अब इस बात पर है कि कंपनी इस प्रोजेक्ट को कितनी तेजी और कुशलता से पूरा करती है।

First Published - January 22, 2025 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट