कारट्रेड टेक की सुस्त शुरुआत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:43 AM IST

एक्सचेंजों पर शुक्रवार को कारट्रेड टेक के शेयर की सुस्त शुरुआत हुई। यह शेयर 1,600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले एक फीसदी कम है। यह शेयर कारोबार के दौरान और टूटा और अंत में इश्यू प्राइस के मुकाबले 7 फीसदी छूट पर बंद हुआ। कारट्रेड टेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 20.29 गुना आवेदन मिले थे।
संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में कुल 35 गुना आवेदन मिले थे जबकि एचएनआई श्रेणी में 41 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 2.75 गुना आवेदन हासिल हुए थे। यह आईपीओ 2,998 करोड़ रुपये का ओएफएस था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 900 करोड़ रुपये जुटाए थे। कारट्रेड टेक अपने प्लेटफॉर्म के जरिए नए व पुराने वाहन ग्राहकों, वाहन डीलरशिप, वाहन ओईएम और अन्य काराबारों को वाहनों की खरीद-बिक्री की सुविधा मुहैया कराती है। नूवोको विस्टास व एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनैंस की सूचीबद्धता सोमवार को होगी।

First Published : August 21, 2021 | 9:45 AM IST