facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Transrail Lighting के शेयरों में जबरदस्त उछाल, ₹1085 करोड़ का मिला ऑर्डर; 9% तक उछला भाव

ट्रांसरेल लाइटिंग ने सोमवार को एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि उसे घरेलू बाजार में 1,085 करोड़ रुपये के नए पारेषण और वितरण (टीएंडडी) ऑर्डर मिले हैं।

Last Updated- April 15, 2025 | 6:11 PM IST
Stocks

ट्रांसरेल लाइटिंग (Transrail Lighting) के शेयरों में मंगलवार (15 अप्रैल) को बीएसई पर करीब 9 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में तेजी घरेलू बाजार में ₹1,085 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने के चलते आई है।

ट्रांसरेल लाइटिंग का शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान 7.93 फीसदी बढ़कर ₹489.2 प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह कंपनी के शेयरों इस साल 19 फरवरी के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। शेयर खबर लिखने के समय बढ़त को कम करते हुए 6.23 फीसदी की तेजी के साथ ₹481.5 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी-50 में सुबह 10:03 बजे 2.09 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

Transrail Lighting Share History

कंपनी के शेयरों में मंगलवार को दूसरे दिन भी बढ़त जारी रही। इस साल शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि बेंचमार्क निफ्टी-50 में इस दौरान 1.4 फीसदी की गिरावट आई है। ट्रांसरेल लाइटिंग का कुल मार्केट कैप (Mcap) ₹6,526.19 करोड़ है।

ट्रांसरेल लाइटिंग ने सोमवार को एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि उसे घरेलू बाजार में 1,085 करोड़ रुपये के नए पारेषण और वितरण (टीएंडडी) ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को मार्च में भी टीएंडडी और रेलवे क्षेत्र में 1,647 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रणदीप नारंग ने एक बयान में कहा, ‘हम अपने मुख्य पारेषण एवं वितरण खंड में इस नए ऑर्डर के साथ वित्त वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं। यह वृद्धि बाजार में हमारी स्थिति को मजबूत करती है और निरंतर वृद्धि पर हमारे रणनीतिक फोकस के साथ तालमेल बिठाती है’।

क्या करती है ट्रांसरेल लाइटिंग ?

मुंबई स्थित ट्रांसरेल लाइटिंग का सिविल, रेलवे, पोल और लाइटिंग के साथ पारेषण एवं वितरण खंड में भी कारोबार है। कंपनी ने बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में 200 से अधिक परियोजनाएं पूरी की हैं।

 

 

Trump Tariff पर क्या बोले ITC CEO संजीव पुरी, पढ़ें क्या होगा भारत के कारोबार पर असर

First Published - April 15, 2025 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट