Transrail Lighting share price: इंडियन रेलवे के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन और कंस्ट्रक्शन जैसे काम करने वाली कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बाजार में गिरावट के बावजूद बिजली की रफ़्तार से चढ़ गए। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी तक की तेजी और यह 694.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।
ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयर दोपहर 12:12 बजे तक शेयर अपने दिन के उच्च स्तर से थोड़ा फिसलकर 7.42% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.43% गिरकर 81,020.47 के स्तर पर था।
यह भी पढ़ें…₹1.12 लाख करोड़ की ऑर्डर बुक के साथ उड़ान को तैयार Railway Stock, ब्रोकरेज बोले– खरीदो, 43% तक उछाल संभव
ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयर में तेजी की वजह कंपनी को मिला 534 करोड़ रुपये का नया आर्डर है। कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बताया, ”ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट में एक प्रमुख इंजीनिरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से 534 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।”
ट्रांसरेल लाइटिंग के एमडी और सीईओ रंदीप नरंग ने कहा, “हम नए वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत ऑर्डर इनफ्लो के साथ कर रहे हैं। इससे हमारे मुख्य ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट में महत्वपूर्ण आर्डर शामिल हैं। इन नए ऑर्डर्स में अफ्रीका में हमारा अब तक का सबसे बड़ा सबस्टेशन प्रोजेक्ट भी शामिल है। FY26 की शुरुआत में ही ₹1,600 करोड़ से अधिक का ऑर्डर इनटेक पार कर लिया गया है और हम कुशल एग्जीक्यूशन और समय पर डिलीवरी पर फोकस बनाए रखेंगे।”
ट्रांसरेल लाइटिंग एक अग्रणी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है। यह मुख्य रूप से पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कारोबार पर केंद्रित है। कंपनी को इस सेक्टर में चार दशकों का अनुभव है। भारत में मुख्यालय होने के बावजूद, यह एक वैश्विक कंपनी है। इसकी मौजूदगी 5 महाद्वीपों के 59 देशों में है। Transrail अपने सभी व्यावसायिक वर्टिकल्स…जैसे कि पावर T&D, सिविल कंस्ट्रक्शन, रेलवे, पोल और लाइटिंग, और सोलर EPC में डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, निर्माण, और टेस्टिंग सेवाओं सहित टर्नकी समाधान प्रदान करती है।