Stock Market
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के दबाव में बेंचमार्क इंडेक्स कारोबारी सेशन में 1.25 फीसदी से ज्यादा टूट गए। इंट्राडे में सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूट गया। वहीं, निफ्टी 24350 के नीचे आ गई। बाजार में इस उठापटक के बीच अच्छे फंडामेंटल और बेहतर कारोबारी आउटलुक वाले शेयरों में निवेश का मौका बन रहा है। ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने देश की सबसे बड़ी स्टाफिंग कंपनी क्वेस कॉर्प (Quess Corp Ltd) पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज की कवरेज का असर स्टॉक पर दिखाई दिया। बाजार में भारी गिरावट के बीच मंगलवार के कारोबारी सेशन में यह स्माल कैप शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछल गया।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ने क्वेस कॉर्प पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1000 रुपये रखा है। 16 दिसंबर 2024 को शेयर 670 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
बीते एक साल में यह शेयर 46 फीसदी उछल चुका है। जबकि इस साल अबतक स्टॉक का रिटर्न 40 फीसदी के आसपास है। मंगलवार के कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 739.95 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। जो पिछले सेशन के क्लोजिंग भाव से 10 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बेहतर होते आउटलुक ने आगे की री-रेटिंग के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया है। क्वेस कॉर्प भारत में सबसे बड़ी स्टाफिंग कंपनी है और रेवेन्यू के हिसाब से 46वीं सबसे बड़ी ग्लोबल स्टाफिंग कंपनी है। यह स्टाफिंग सॉल्यूशंस, सर्विसेज मैनेजमेंट और आईटी सर्विसेज जैसी कई तरह की सेवाएं देती है। कुल मिलाकर, क्वेस को अलग-अलग सेक्टर में मजबूत रिक्रूटमेंट ट्रेंड्स का फायदा हो रहा है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर रिफॉर्म्स से चलते अर्थव्यवस्था का बढ़ता औपचारिकीकरण, गिग इकोनॉमी में बढ़ोतरी, PLI स्कीम्स के जरिए कैपेक्स में इजाफा, चाइना प्लस वन स्ट्रैटजी पर संचालित मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस, लो स्टाफिंग पेनिट्रेशन और टियर II शहरों में नए अवसरों से कंपनी की ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा।
BFSI, मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम सेक्टर्स में तेज रफ्तार का फायदा कंपनी को होगा। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24-27 के दौरान 12%-14% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग और 1,000 (FY27 EPS पर 25x PE) रुपये के टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)