facebookmetapixel
Explainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान

3 दिन में ₹844 चढ़ गया ये शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी; छह महीने में 150% चढ़ चुका है भाव

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी बीएसई लिमिटेड को भी टॉप पिक बनाया है और 6500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- January 16, 2025 | 4:09 PM IST
Stocks To watch today

Bse Share Price: बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) लिमिटेड के शेयर गुरुवार के इंट्रा-डे ट्रेड में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 4% तक चढ़कर 6030.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में एक्सचेंज और डेटा प्लेटफॉर्म कंपनी का शेयर 17% चढ़ा है। यह स्टॉक 20 दिसंबर, 2024 को अपने पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल 5838 रुपये के पार चला गया है।

पिछले छह महीनों में बीएसई का मार्केट कैप (Mcap) 2,371.40 रुपये के स्तर से दोगुना से ज्यादा या 154 प्रतिशत बढ़ गया है। इसकी तुलना में इस दौरान निफ्टी50 (Nifty50) 5.2 प्रतिशत नीचे चल रहा है।

कंपनी के शेयर प्राइस में तेज उछाल से कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 80,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार (16 जनवरी) को दोपहर 3:15 बजे बीएसई लिमिटेड का मार्केट कैप 81,202 करोड़ रुपये था।

BSE: टारगेट प्राइस 6500| रेटिंग BUY| अपसाइड रिटर्न 20%|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी बीएसई लिमिटेड को भी टॉप पिक बनाया है और 6500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के शेयर मंगलवार (14 जनवरी) को एनएसई पर 283 रुपये या 5.50% चढ़कर 5,440 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। हालांकि, तब से कंपनी के शेयर 10% से ज्यादा चढ़ चुके है। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 8% का और रिटर्न दे सकते है।

स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पिछले एक महीने में यह लगभग 6% चढ़ गया है। पिछले छह महीने में स्टॉक ने 152.80% का जोरदार रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में यह 160% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 6030 रुपये जबकि 52 वीक लो 1941 रुपये है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि FY26/FY27 में प्रीमियम-टू-नोशनल टर्नओवर रेश्यो बेहतर होकर 12bp/13bp हो जाएगा। इससे बीएसई लिमिटेड का रेवेन्यू बढ़ेगा। कम रेगुलेटरी और क्लीयरिंग कॉस्ट से प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। इसके उलट स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म में स्थिर गति और को-लोकेशन सर्विसेज के पैमाने में वृद्धि से बीएसई को ग्रोथ बनाए रखने में मदद मिलेगी।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 16, 2025 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट