शेयर बाजार

बाजार में छठे दिन भी गिरावट बरकरार

पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई है और वे आठ महीनों में अपने सबसे निचले स्तर के करीब हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 12, 2025 | 10:24 PM IST

वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं का मनोबल पर लगातार दबाव पड़ने से बुधवार को छठे कारोबारी सत्र में भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी रही। हालांकि सूचकांक सकारात्मक वैश्विक रुझानों की मदद से दिन के निचले स्तर से करीब एक प्रतिशत नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहे। दिन के कारोबार में, सेंसेक्स 75,388.39 के निचले स्तर पर पहुंच गया था जबकि निफ्टी गिरकर 22,798 पर आ गया था। आखिर में सेंसेक्स 123 अंक या 0.16 फीसदी नुकसान के साथ 76,171 पर बंद हुआ। निफ्टी 27 अंक या 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 23,045 पर बंद हुआ।

लगातार छह दिनों की गिरावट 28 फरवरी के बाद से सेंसेक्स में सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला है और 18 नवंबर के बाद से निफ्टी के लिए भी यह सबसे लंबी गिरावट है। पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई है और वे आठ महीनों में अपने सबसे निचले स्तर के करीब हैं।

बीएसई पर सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 1.1 लाख करोड़ रुपये तक घटकर 407 लाख करोड़ रुपये रह गया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.26 फीसदी तक की गिरावट आई। दिन के कारोबार में, स्मॉलकैप सूचकांक ‘बियर मार्केट टेरिटरी’ में फिसल गया क्योंकि इसमें इसके ऊंचे स्तरों से 20 फीसदी की गिरावट आ गई थी।

First Published : February 12, 2025 | 10:24 PM IST