शेयर बाजार

Stocks to Watch today: Cochin Shipyard से लेकर KPIT Tech, HG Infra और Reliance Infra तक; आज इन 14 स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Stocks to Watch today: कोचीन शिपयार्ड, केपीआईटी टेक, एचजी इंफ्रा, रिलायंस इंफ्रा, रेमंड और मेट्रो ब्रांड्स आज 24 जून 2025 को फोकस करने वाले शेयरों की लिस्ट में है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 24, 2025 | 8:39 AM IST

Stocks to Watch today, 24 June: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इजरायल-ईरान युद्ध विराम की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार के आज यानी मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ खुलने की संभावना है। सुबह 8 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty) 322 अंक की छलांग के साथ 25,300 पर था। यह बाजार के बढ़त के साथ खुलने का संकेत देता है। इससे पहले सोमवार को दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स (Sensex) गिरावट लेकर बंद हुए थे।

Also Read: Stock Market Today: ईरान-इजरायल सीजफायर से एशियाई बाजारों में जोश, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; मंगलवार को चढ़ेगा बाजार?

इस बीच, मंगलवार को इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन;

Oil marketing companies: मंगलवार को भारतीय तेल और गैस कंपनियों पर सबकी नज़र रहेगी। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से इन कंपनियों के शेयरों को फ़ायदा होगा। सत्र के दौरान ब्रेंट क्रूड 4.5 प्रतिशत तक गिरकर 68.2 प्रति बैरल पर आ गया।

Cochin Shipyard: हेरिटेज रिवर जरनीज (Heritage River Journeys) ने हुगली कोचीन शिपयार्ड लिमिटे (Hooghly CSL), जो Cochin Shipyard की सब्सिडियरी है, के साथ दो इनलैंड लग्जरी क्रूज जहाज़ों के निर्माण के लिए करार किया है।

KPIT Technologies: कंपनी ने अपने बिज़नेस अपडेट में कहा कि समग्र कारोबारी माहौल अनिश्चित बना हुआ है। इसमें भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ से जुड़ी अस्पष्टता शामिल है।

HG Infra Engineering: कंपनी को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में एक Integrated Material Handling Facility बनाने के लिए Military Engineer Services से ₹117.77 करोड़ की परियोजना का सबसे कम बोलीदाता घोषित किया गया है।

Enviro Infra Engineers: कंपनी को जल एवं सीवेज उपचार क्षेत्र में ₹306.30 करोड़ की नई परियोजनाएं मिली हैं, जिससे भारत में इसकी EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) क्षमता मजबूत हुई है। साथ ही इसकी सब्सिडियरी EIE Renewables ने Soltrix Energy Solution में 49% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है।

Hindustan Construction: कंपनी ने जानकारी दी कि उसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसप्रीत भुल्लर ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया।

Also Read: HDFC की कंपनी लाई तगड़ा मौका! Bajaj और Chola से कम कीमत पर मिल रहा IPO

Aditya Birla Lifestyle Brands: हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी ने कहा कि वह अगले पाँच वर्षों में अपना राजस्व दोगुना करने के उद्देश्य से हर साल ₹300 करोड़ का निवेश करेगी। FY25 में कंपनी की आय ₹7,830 करोड़ रही, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15% और शुद्ध लाभ ₹60 करोड़ था।

Reliance Infrastructure: कंपनी की सब्सिडियरी JR Toll Road Private Limited (JRTR) ने Yes Bank के प्रति ₹273 करोड़ (ब्याज सहित) की पूरी बकाया राशि का निपटान कर दिया है। यह समझौता 23 जून को किया गया।

Godrej Properties: कंपनी ने बेंगलुरु के Devanahalli में अपने टाउनशिप प्रोजेक्ट Barca at Godrej MSR City के पहले चरण में 1,450 घरों को ₹2,000 करोड़ में बेचा है।

Raymond: रेमंड ग्रुप ने आंध्र प्रदेश में ₹1,200 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है। इसमें कपड़ा, ऑटो पार्ट्स और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस रहेगा।

EMS: यह जल और सीवेज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी UP Jal Nigam (Urban) द्वारा जारी ₹202.85 करोड़ की दो परियोजनाओं में सबसे कम बोलीदाता (L1) बनी है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक ₹2,236.43 करोड़ की थी।

Satin Creditcare Network: कंपनी का बोर्ड 27 जून 2025 को बैठक करेगा। इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹5,000 करोड़ तक की राशि Non-Convertible Debentures (NCDs) के रूप में जुटाने पर विचार किया जाएगा।

Metro Brands: ब्रिटिश फुटवियर ब्रांड Clarks ने भारत में वापसी के लिए Metro Brands के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी की है। इसका उद्देश्य आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम अनुभव के साथ पारंपरिक ब्रिटिश कारीगरी को मिलाना है।

Allcargo Logistics: मई 2025 में कंपनी की LCL (Less-than-container load) वॉल्यूम 728,000 क्यूबिक मीटर रही, जो महीने-दर-महीने 3% अधिक, लेकिन साल-दर-साल 4% कम रही। कंपनी ने कहा कि भू-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मांग अस्थिर बनी रह सकती है।

F&O Exclusion: Adani Total Gas, CESC, Aditya Birla Fashion, Jindal Stainless, Granules India, IRB Infra, Poonawala Fincorp, और SJVN को National Stock Exchange ने डेरिवेटिव ट्रेडिंग सूची से बाहर कर दिया है।

First Published : June 24, 2025 | 8:31 AM IST