facebookmetapixel
Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबाव

Stocks to Watch: Steel stocks से लेकर Nykaa, Eicher, M&M, Vedanta और BEL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर; दिख सकता है एक्शन

अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स, नाल्को, क्रिसिल, बाटा इंडिया, पतंजलि फूड्स, वरुण बेवरेजेज, अशोका बिल्डकॉन और एस्कॉर्ट्स कुबोटा आज अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Last Updated- February 10, 2025 | 8:28 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to watch on February 10: गिफ्टी निफ़्टी फ्यूचर्स सुबह 7 बजे 47 अंक की गिरावट लेकर 23,568 पर कारोबार कर रहा था। यह घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट में खुलने का संकेत देता है। देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजे, डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर और वैश्विक बाजारों से संकेत सोमवार को बाजार की दिशा तय करेंगे।

इस बीच आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकस;

Q3 results: नायका, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स, नाल्को, क्रिसिल, बाटा इंडिया, पतंजलि फूड्स, वरुण बेवरेजेज, अशोका बिल्डकॉन और एस्कॉर्ट्स कुबोटा आज अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

Steel stocks: स्टील स्टॉक फोकस में होंगे ,ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रम्प ने घोषणा की थी कि वह सभी स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।

Oil India: तेल कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 44 फीसदी घटकर 1,457 करोड़ रुपये पर आ गया। जबकि रेवेन्यू 16.7 % घटकर 9,089 करोड़ रुपये रह गया।

LIC: बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16% बढ़कर 11,009 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, नेट प्रीमियम इनकम 9% घटकर 1.07 लाख करोड़ रुपये रह गई।

Bharat Electronics: कंपनी को 962 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। इसमें भारतीय नौसेना को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम की आपूर्ति के लिए 610 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है।

Shipping Corporation of India: कंपनी का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43.8% घटकर 75.5 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 134.4 करोड़ रुपये था।

Vedanta: वेदांत को सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, राउरकेला आयुक्तालय से जुर्माने के रूप में कुल 141.4 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले है।

Mahindra & Mahindra: एसयूवी और ट्रैक्टरों की मजबूत मांग के कारण शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 2,964 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से राजस्व 20 प्रतिशत बढ़कर 30,538 करोड़ रुपये हो गया।

Hitachi Energy India: कंपनी को भडला III (राजस्थान) से फ़तेहपुर (उत्तर प्रदेश) तक नवीकरणीय ऊर्जा संचारित करने के लिए एक एचवीडीसी लिंक को डिजाइन और निष्पादित करने के लिए बीएचईएल के साथ एक संयुक्त उद्यम के लिए राजस्थान पार्ट I पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड से एलओआई प्राप्त हुआ।

HDFC Bank: आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती के बावजूद बैंक ने एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.20 फीसदी कर दिया है।

L&T Finance: एलएंडटी फाइनेंस ने स्लंप बिक्री (slump sale) के जरिये 537 करोड़ रुपये में पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस के गोल्ड लोन कारोबार के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।

Waaree Energies: गुजरात में अपनी 1.4 गीगावॉट सौर सेल विनिर्माण सुविधा में परिचालन शुरू किया।

First Published - February 10, 2025 | 8:22 AM IST

संबंधित पोस्ट