facebookmetapixel
₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFP

Stocks To Buy Today: Religare Broking के Ajit Mishra ने सुझाए 3 दमदार स्टॉक्स, BUY की दी सलाह; 12% तक रिटर्न की उम्मीद

Stocks to Buy Today: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई कार्ड्स और ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के शेयर को आज खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- June 05, 2025 | 8:53 AM IST
Sharekhan Top 5 Stocks Pick

Stocks to buy today, June 5:  बाजार में बुधवार को सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन अंत में बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। मंगलवार की गिरावट के बाद यह एक तरह का ब्रेक माना जा सकता है। शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी सीमित दायरे में घूमता रहा और अंततः 24,612 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर मिला-जुला रुख रहा। मेटल्स और एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि रियल्टी और फाइनेंशियल सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। इस सेशन की खास बात यह रही कि ब्रॉडर मार्केट में मजबूती दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7% से 0.8% तक की बढ़त दर्ज की गई।

निफ्टी में आई इस रुकावट का मुख्य कारण बैंकिंग शेयरों में स्थिरता और इंडिया VIX में ठहराव माना जा सकता है। हालांकि, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि इस हलचल को ज्यादा महत्व न दें और साप्ताहिक एक्सपायरी से पहले सतर्क रुख बनाए रखें। मौजूदा बाजार रुख को देखते हुए स्टॉक-फोकस स्ट्रेटेजी अपनाना अधिक उचित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि विभिन्न सेक्टर्स में रोटेशनल बाइंग देखी जा रही है।

Also Read: Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से फ्लैट संकेत; गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

Stocks to Buy Today:

Glenmark Pharmaceuticals: टारगेट प्राइस ₹1,610| रेटिंग BUY| स्टॉप-लॉस: ₹1,460

ग्लेनमार्क फार्मा ने आठ महीने की करेक्शन फेज के बाद डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को ब्रेक किया है और साथ ही वॉल्यूम में तेज उछाल भी देखा गया है। इसके अलावा यह स्टॉक अपने प्रमुख मूविंग एवरेजेज के ऊपर आ गया है, जो पॉजिटिव ट्रेंड की पुष्टि करता है। निवेशक दिए गए स्तरों पर लॉन्ग पोजिशन ले सकते हैं।

Also Read: Stocks to watch today: किसी को मिला $2.5 मिलियन का ऑर्डर तो कोई जुटा रहा ₹20,000 करोड़, आज ये 12 स्टॉक्स रहेंगे फोकस में

Mahindra & Mahindra: टारगेट प्राइस ₹3,275| रेटिंग BUY| स्टॉप-लॉस: ₹2,950|

रेट-सेंसिटिव सेक्टर खासकर ऑटो शेयरों में अच्छी हलचल देखी जा रही है और M&M एक नया खरीदारी का अवसर दे रहा है। इस स्टॉक ने फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट किया है, जो ट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। मोमेंटम इंडिकेटर ने भी बुलिश क्रॉसओवर दर्शाया है। इससे सकारात्मक रुख को बल मिलता है। इन टेक्निकल संकेतों को देखते हुए लॉन्ग पोजिशन ली जा सकती है।

Also Read: Railway से लेकर Defence Stock तक, इन 3 शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की BUY कॉल, ₹3250 तक के टारगेट

SBI Cards and Payment Services: टारगेट प्राइस ₹1,010| रेटिंग BUY| स्टॉप-लॉस ₹905|

एसबीआई कार्ड पिछले चार महीनों से धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह लगभग चार साल की करेक्शन के बाद हुआ है। हाल ही में स्टॉक ने एक बाइंग पिवट से ब्रेकआउट दिखाया है और 20-डे ईएमए से ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है। वॉल्यूम में आई तेजी इस अपट्रेंड के जारी रहने का समर्थन करती है। ट्रेडर्स दिए गए स्तरों पर खरीदारी कर सकते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा की तरफ से लिखा गया है। व्यक्त किए गए विचार निजी हैं।)

First Published - June 5, 2025 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट