facebookmetapixel
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौत

Stocks To Buy Today: आज इन तीन शेयरों पर लगाएं दांव, जानें विशेषज्ञ की सलाह

Jigar S Patel ने तीन स्टॉक्स Reliance, SBI Life और Titan में खरीदारी की सिफारिश की है।

Last Updated- January 20, 2025 | 7:52 AM IST
Northern Arc Capital Stock
Representative image

Stocks To Buy Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक में आज यानी सोमवार को निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आनंद राठी के सीनियर मैनेजर इक्विटी रिसर्च Jigar S Patel ने तीन स्टॉक्स Reliance, SBI Life और Titan में खरीदारी की सिफारिश की है। इन स्टॉक्स में टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर शानदार अपसाइड पोटेंशियल देखा जा रहा है।

यहां पढ़ें, इन स्टॉक्स में निवेश का सही लेवल, टारगेट प्राइस और स्टॉप-लॉस की जानकारी।

Reliance

रिलायंस ने ₹1230 ज़ोन के पास ट्रिपल बॉटम पैटर्न बनाया है, जो RSI डेली चार्ट पर बुलिश डाइवर्जेंस के साथ दिखाई दे रहा है। यह संकेत देता है कि स्टॉक में ट्रेंड रिवर्सल होने की संभावना है। ट्रेडर्स 1270-1300 रुपये के रेंज में खरीदारी कर सकते हैं, जबकि स्टॉप-लॉस 1225 रुपये (डेली क्लोजिंग बेसिस) पर रखना चाहिए। इस ट्रेड का टारगेट 1400 रुपये रखा गया है। अगर स्टॉक ने क्रिटिकल सपोर्ट लेवल्स को बनाए रखा और बुलिश मोमेंटम जारी रहा, तो इसमें अच्छे अपसाइड की संभावना है।

SBI Life

एसबीआई लाइफ ने हाल ही में 1485 रुपये के पिछले स्विंग हाई को तोड़ा और रीटेस्ट के बाद इस लेवल को बनाए रखा, जो मजबूत सपोर्ट और बुलिश सेंटिमेंट को दर्शाता है। RSI डेली चार्ट पर 60 के ऊपर है, जो पॉजिटिव मोमेंटम और आगे बढ़ने की संभावना को मजबूत करता है। ₹1520-1540 के रेंज में खरीदारी का सुझाव दिया गया है। इस ट्रेड का टारगेट 1650 रुपये है, जबकि स्टॉप-लॉस 1470 रुपये (डेली क्लोजिंग बेसिस) पर रखें। यह सेटअप रिस्क-रिवॉर्ड के लिहाज से फायदेमंद है और मोमेंटम का फायदा उठाने का मौका देता है।

Titan

टाइटन पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन्स से ₹3285-3300 के सपोर्ट ज़ोन पर स्थिर बना हुआ है। यह मंथली CPR (सेंट्रल पिवट रेंज) के साथ मेल खा रहा है, जो ट्रेंड रिवर्सल का अहम स्तर है। यहां डोजी और हैमर जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न्स बने हैं, जो बायिंग इंटरेस्ट और रिवर्सल का संकेत देते हैं। ₹3350-3370 के रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी गई है, जबकि टारगेट 3560 रुपये और स्टॉप-लॉस 3260 रुपये (डेली क्लोजिंग बेसिस) पर रखना चाहिए। यह सेटअप मजबूत टेक्निकल कन्फ्लुएंस के साथ अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड देता है।

(डिस्क्लेमर: जिगर एस पटेल आनंद राठी में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर हैं। यहां दिए गए विचार उनके निजी हैं।)

First Published - January 20, 2025 | 7:13 AM IST

संबंधित पोस्ट