facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

हाई से 34% नीचे चल रहा है ये Bank Stock, ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लो; 50% तक मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) ने प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक पर BUY रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- March 25, 2025 | 12:55 PM IST
Axis Bank stock

Stock to buy: घरेलू बाजारों में मंगलवार (25 मार्च) को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में हरियाली देखी जा रही है। अपने हाई लेवल से 16% तक गिरने के बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स ने कुछ वापसी की है। बीते 6 ट्रेडिंग सेशन में दोनों इंडेक्स 5.6 फीसदी चढ़े हैं। हालांकि, अभी भी सितंबर के रिकॉर्ड हाई लेवल से करीब 10 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।

बाजार में रिकवरी के बीच ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) ने प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक पर BUY रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है। बंधन बैंक के शेयर मंगलवार (25 मार्च) को बीएसई पर 0.48% चढ़कर 148 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

Bandhan Bank: टारगेट प्राइस ₹220| रेटिंग BUY| अपसाइड 50%|

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के बैंकिंग स्टॉक बंधन बैंक पर अपनी “हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म” रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 220 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 50% का अपसाइड दिखा सकता है।

बंधन बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो अपने हाई से यह 34% नीचे चल रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 10.90% और छह महीने में 27.55% नीचे गिरा है। वहीं, एक साल में शेयर में 18.40% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से शेयर में तेजी का ट्रेंड बना है और बीते एक महीने में यह लगभग 10% चढ़ा है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 222 रुपये जबकि 52 वीक लो 128 रुपये है। बैंक का टोटल मार्केट कैप 23,842.38 करोड़ रुपये है।

ALSO READ | Suzlon Energy: फिर बनेगा रॉकेट! Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज, BUY रेटिंग के साथ दिया ₹70 का टारगेट; 2 साल में 670% दिया रिटर्न

Bandhan Bank पर ब्रोकरेज की राय?

-ब्रोकरेज के अनुसार, माइक्रोफाइनेंस (MFI) सेक्टर में पिछले दो महीनों में कलेक्शन एफिशियंसी में सुधार हुआ है। इसके चलते ओवर ड्यू फोर्मेशन्स (overdue formations) तिमाही आधार पर गिरावट आई है।

-हालांकि अगली तिमाही में नए रेगुलटरी सुरक्षा उपायों (तीन-ऋणदाता सीमा) के कारण कुछ बढ़ाएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, बैंक के प्रबंधन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही तक पूरी तरह सामान्य स्थिति आ जाएगी।

-इसके अलावा बैंक ने हाल ही में सेल्सफोर्स के साथ समझौता किया है। इससे उसे एक नया लोन ऑरिजिनेशन सिस्टम (LOS) मिला है। यह अगली तिमाही में 1,700 शाखाओं में लागू हो जाएगी, जिससे प्रक्रिया बहुत तेज हो जाएगी।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 25, 2025 | 12:55 PM IST

संबंधित पोस्ट