facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

Stock Market Today: सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी 22,440 के करीब; IT इंडेक्स 2% गिरा

कल रात अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोंस 900 अंक लुढ़का, S&P 500 में 3% और नैस्डैक 4% की गिरावट आई।

Last Updated- March 11, 2025 | 12:27 PM IST
Share Market

Stock Market updates at 12:30 pm: अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और इंफोसिस के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते मंगलवार (11 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। हालांकि दोपहर के कारोबार में बाजार शुरुआती गिरावट को कुछ हद तक कम करने में सफल रहा है। मगर अभी भी लाल निशान में बना हुआ है।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 167.92 अंक यानी 0.23% की गिरावट लेकर 73,947.25 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं NSE निफ्टी50 18.90 अंक यानी 0.08% कमजोर होकर 22,441.40 पर ट्रेड कर रहा था।

IT कंपनियों के शेयरों पर दबाव

मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों के शेयर दबाव में रहे, जिससे निफ्टी IT इंडेक्स इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 2% गिरकर 36,826.90 के स्तर पर पहुंच गया। गिरावट की वजह अमेरिकी अर्थव्यवस्था में संभावित मंदी की आशंका है, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक साझेदारों के साथ जारी टैरिफ वॉर के कारण बढ़ रही है। निवेशकों को चिंता है कि साल के अंत तक अमेरिका मंदी की चपेट में आ सकता है, जिससे IT सेक्टर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है

यूएस मार्केट की कमजोरी से शेयर बाजार में गिरावट

Opening Bell: अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का ट्रैक करते हुए मंगलवार (11 मार्च) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी कमजोर रही। BSE सेंसेक्स 371 अंकों की गिरावट के साथ 73,744 पर खुला। NSE निफ्टी50 भी 100 अंक से ज्यादा टूटकर 22,346 पर कारोबार शुरू किया।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 10% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह ₹810 तक लुढ़क गया। बैंक ने बताया कि आंतरिक समीक्षा के दौरान उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियां (discrepancies) पाई गई हैं। इसके चलते बैंक ने ₹1,577 करोड़ या अपनी कुल नेटवर्थ का लगभग 2.35% नुकसान होने का अनुमान लगाया है।

सेसेंक्स के प्रमुख 30 शेयरों में से Zomato, Tata Steel, Tech Mahindra, Tata Motors, Infosys, Axis Bank और TCS ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट

कल रात अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोंस 900 अंक लुढ़का, S&P 500 में 3% और नैस्डैक 4% की गिरावट आई।

सोमवार (10 मार्च) को टेक शेयरों पर आधारित नैस्डैक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। यह 4% टूटकर लगभग छह महीने के निचले स्तर पर आ गया। गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर मंदी की आशंका बताई जा रही है।

बेंचमार्क S&P 500 फरवरी के उच्च स्तर से अब तक 8% से ज्यादा गिर चुका है। वहीं, नैस्डैक पिछले हफ्ते करेक्शन जोन में पहुंच गया था, क्योंकि यह दिसंबर में बने अपने ऑल-टाइम हाई से 10% से ज्यादा टूट चुका है।

Also read: Defensive funds: गिरावट में डटे रहे ये फंड्स, क्या आगे देंगे दमदार रिटर्न? जानें निवेशकों के लिए क्या है सही स्ट्रैटेजी

एशियाई बाजार भी लाल निशान में

मंगलवार (11 मार्च) को एशियाई शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ खुले। क्योंकि अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर यहां भी दिखा। आज शुरुआती कारोबार में अधिकांश इंडेक्स लाल निशान में रहे। ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 1.9% गिरा और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 1.3% टूटा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र में हल्की बढ़त के साथ सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद, बाजार शुरुआती बढ़त बनाए रखने में नाकाम रहा और गिरावट लेकर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 217.41 (0.29%) अंक गिरकर 74,115.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 92.20 (0.41%) अंक गिरकर 22,460.30 पर बंद हुआ।

First Published - March 11, 2025 | 7:56 AM IST

संबंधित पोस्ट