शेयर बाजार

Rekha Jhunjhunwala को बैठे-बैठे ₹3 करोड़ की कमाई! स्मॉलकैप कंपनी से मिला डिविडेंड का तोहफा, हर शेयर पर ₹8 का फायदा

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला क्रिसिल में बड़ी निवेशक हैं। मार्च 2024 तिमाही के अंत तक झुनझुनवाला के पास कंपनी में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 08, 2025 | 11:50 AM IST

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को बैठे-बिठाये 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा होने वाला है। झुनझुनवाला को अपने निवेश वाली कंपनी से 8 रुपये प्रति शेयर पर भारी भरकम डिविडेंड मिलेगा। रेखा झुनझुनवाला दिग्गज स्वर्गीय निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी हैं।

दरअसल क्रेडिट रेटिंग देने वाली जानी-मानी कंपनी CRISIL लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया है। यानी कंपनी 800% का डिविडेंड दे रही है। डिविडेंड शेयर के फेस वैल्यू पर तय प्रतिशत के हिसाब से दिया जाता है। ऐसे में 800% डिविडेंड का मतलब हुआ ₹8 प्रति शेयर। यह डिविडेंड कंपनी की कमाई से नकद में निवेशकों को दिया जाता है।

क्रिसिल ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया, ”बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू हर इक्विटी शेयर पर 8 रुपये का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की सिफारिश की है।”

क्रिसिल ने बताया कि 19 मई 2025 को एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जाएगा। डिविडेंड भुगतान के लिए एक्स-डेट 7 मई, 2025 फाइनल की गई थी। CRISIL लिमिटेड की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। यह कंपनी भारत में क्रेडिट रेटिंग सेवाएं देने वाली पहली कंपनी थी।

ये भी पढ़ें…Stocks To Buy: शॉर्ट टर्म में मुनाफे का मौका! Motilal Oswal के एक्सपर्ट ने इन 3 स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह, चेक करें TP; SL

Rekha Jhunjhunwala के पास क्रिसिल की 5.2% हिस्सेदारी

ट्रेडलाइन के डेटा के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला क्रिसिल में बड़ी निवेशक हैं। मार्च 2024 तिमाही के अंत तक झुनझुनवाला के पास कंपनी में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वॉल्यूम के लिहाज से रेखा झुनझुनवाला के पास क्रिसिल के 3,799,000 शेयर हैं। इनकी वर्तमान होल्डिंग वैल्यू 1,843.4 करोड़ रुपये है।

केल्कुलेशन के आधार पर रेखा झुनझुनवाला को क्रिसिल से 3,03,92,000 रुपये का डिविडेंड मिलेगा (3,799,000 शेयर x 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड)।

First Published : May 8, 2025 | 11:40 AM IST