facebookmetapixel
G20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

हैवीवेट Tata stock में रेखा झुनझुनवाला ने एक घंटे में कमा लिये ₹700 करोड़; क्या अब भी है मौका?

Titan Share Price: टाइटन ने बताया कि घरेलू ज्वेलरी कारोबार में जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

Last Updated- October 08, 2025 | 11:21 AM IST
tata stock

Titan Share Price: टाटा ग्रुप की कंज्यूमर ड्यूरेवेल कंपनी टाइटन लिमिटेड के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दमदार Q2 अपडेट के चलते आई है। टाइटन के शेयर सुबह 10:22 बजे बीएसई पर 4.55 फीसदी चढ़कर 3572 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि मंगलवार को यह 3416 रुपये पर बंद हुए थे।

टाइटन ने बताया कि घरेलू ज्वेलरी कारोबार में जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। सोने की बढ़ती कीमतों के कारण टिकट साइज (खरीदारी की एवरेज राशि) में भारी इजाफा हुआ। हालांकि, इसके चलते खरीदारों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कमी आई।

टाइटन ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में हाई बेस था। इसकी वजह पिछले साल इसी दौरान कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई थी। हालांकि, इस साल त्योहारों की जल्दी शुरुआत ने उस हाई बेस के प्रभाव को संतुलित कर दिया। स्टडेड ज्वेलरी (जड़ाऊ गहनों) की ग्रोथ मिड-टींस (लगभग 13-17%) रही, जो कि साधारण सोने के गहनों की ग्रोथ से अधिक थी। वहीं, गोल्ड कॉइन्स की मांग लगातार मजबूत बनी रही। कंपनी के उभरते कारोबारों में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसमें परफ्यूम सेगमेंट में 48 फीसदी, महिलाओं के बैग्स में 90 प्रतिशत और तनेरा ब्रांड में 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।

Rekha Jhunjhunwala ने 1 घंटे में कमाए ₹700 करोड़

टाइटन के शेयरों में जोरदार तेजी से रेखा झुनझुनवाला ने एक घंटे में करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। रेखा झुनझुनवाला के पास 30 जून 2025 तक टाइटन में 5.2 फीसदी हिस्सेदारी थी। उनके पास 16,306 करोड़ रुपये की होल्डिंग वैल्यू वाले 45,793,470 शेयर हैं। इस होल्डिंग की वैल्यू मंगलवार को 15,649 करोड़ रुपये थी जो बुधवार सुबह बढ़कर 16,358 करोड़ रुपये के करीब हो गई। इस तरह, झुनझुनवाला की संपत्ति में घंटे में 709 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

Titan Share: क्या अब भी है मौका?

ब्रोकरेज हॉउस नोमुरा और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाइटन के स्टॉक पर पॉजिटिव रुख अपनाया है। नोमुरा ने स्टॉक पर 25 फीसदी की संभावित तेजी का अनुमान लगाते हुए ‘Buy‘ रेटिंग दी है और 4,275 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

ब्रोकरेज का कहना है कि टाइटन की कंसोलिडेटेड सेल्स ग्रोथ, ज्वेलरी बिज़नेस को छोड़कर, उसके अनुमान से बेहतर रही है। कंपनी की कुल बिक्री भी ब्रोकरेज के प्रोजेक्शन से ऊपर रही। तनिष्क और कैरेटलेन ब्रांड्स की ‘लाइक-टू-लाइक’ सेल्स ग्रोथ डबल डिजिट में रही, जो मजबूत मांग को दर्शाती है। वहीं, वॉच और आईकेयर सेगमेंट का प्रदर्शन ब्रोकरेज के अनुमान के अनुरूप रहा। कंपनी के उभरते घरेलू बिजनेस और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भी तेज ग्रोथ जारी है।

मॉर्गन स्टेनली ने टाइटन पर ‘Overweight’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 3,953 रुपये रखा है। ब्रोकरेज के अनुसार, सितंबर तिमाही में तनिष्क, मिया (Mia) और जोया (Zoya) ब्रांड्स की बिक्री में 18% की ग्रोथ देखी गई, जो उनके अनुमानित 12% से काफी बेहतर रही।

इस ग्रोथ में उपभोक्ता प्रमोशनों, मार्केटिंग अभियानों और एक्सचेंज ऑफर्स जैसे निवेशों का अहम योगदान रहा। ब्रोकरेज ने बताया कि स्टडेड ज्वेलरी में मिड-टींस ग्रोथ रही, जबकि गोल्ड कॉइन्स की बिक्री में मजबूती बरकरार रही।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 8, 2025 | 10:53 AM IST

संबंधित पोस्ट