facebookmetapixel
अक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दामकेंद्र ने UPS पेंशन योजना की समय सीमा बढ़ाई, सभी कर्मचारी अब नवंबर तक चुन सकते हैं विकल्पStocks to Watch: Nestle India से लेकर Lupin, ICICI Bank और Oil India तक; आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 24650 के करीबमोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद

Q3 Results Today: Larsen & Toubro, Adani Enterprises, Adani Ports समेत 132 कंपनियों के आएंगे नतीजे, शेयरों पर रखें नजर

टाटा मोटर्स (Tata Motors) और अदाणी पावर समेत कई कंपनियां इस सप्ताह अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर चुकी है।

Last Updated- January 30, 2025 | 8:40 AM IST
Q3 Results Today

Q3 Results Today: घरेलू शेयर बाजारों में हाल ही में गिरावट के बाद कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर चिंता ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच कई बड़ी कंपनियां गुरुवार (30 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। इन कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स शामिल हैं।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) और अदाणी पावर समेत कई कंपनियां इस सप्ताह अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर चुकी है। इनमें कुछ के रिजल्ट उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं जबकि कुछ कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे हैं।

आज इन प्रमुख कंपनियों के Q3 नतीजे, चेक करें लिस्ट

लार्सन एंड टुब्रो

अदाणी एंटरप्राइजेज

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन

बजाज फिनसर्व

श्री सीमेंट

गेल (इंडिया)

बैंक ऑफ बड़ौदा

पीबी फिनटेक

आवास फाइनेंसर्स

एस्ट्रल

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

बायोकॉन

केयर रेटिंग्स

कोरोमंडल इंटरनेशनल

डाबर इंडिया

इंडेजीन

जिंदल स्टील एंड पावर

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया

डॉ लाल पैथलैब्स

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल

फीनिक्स मिल्स

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स

वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर

वारी एनर्जी।

कैसे रहे टाटा मोटर्स के Q3 नतीजे?

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 22.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है और यह घटकर 5,451 करोड़ रुपये रह गया है। राजस्व 2.7 प्रतिशत की सुस्त वृद्धि के साथ 1,13,575 करोड़ रुपये रहने की वजह से ऐसा हुआ। कंपनी ने महंगाई की भरपाई करने के लिए हाल ही में वाणिज्यिक और इलेक्ट्रिक वाहनों में दाम वृद्धि की थी।

इंडियन बैंक का कैसा रहा प्रदर्शन

इंडियन बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। समीक्षाधीन अवधि के दौरान चेन्नई के इस बैंक का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 2,205.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 2,909.73 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे को मुख्य तौर पर परिसंपत्ति गुणवत्ता बढ़ने और दक्षता में सुधार से बल मिला है।

First Published - January 30, 2025 | 8:37 AM IST

संबंधित पोस्ट