facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Q3 results today: HDFC Life, L&T Tech, PSB से लेकर CEAT तक, आज 24 कंपनियां नतीजों का करेंगी एलान; स्टॉक पर रखें नजर

अब तक, कई कंपनियों ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। इनमें कुछ के रिजल्ट उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं जबकि कुछ कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे।

Last Updated- January 15, 2025 | 9:24 AM IST
Q3 Results:

Q3 Results Today: देसी कंपनियों ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में 24 कंपनियां बुधवार (15 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के रिजल्ट्स का ऐलान करेंगी। इन कंपनियों में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड और पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) शामिल हैं।

अब तक, कई कंपनियों ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। इनमें कुछ के रिजल्ट उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं जबकि कुछ कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे हैं। बाजार के जानकारों ने भारतीय उद्योग जगत के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे नरम रहने की संभावना जताई है। साथ ही बैंकों के एक और नरम तिमाही रहने का अनुमान लगाया है।

Q3 Results Today: आज ये कंपनियां जारी करेंगी दिसंबर तिमाही के नतीजे

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, सीएट लिमिटेड, क्यूपिड ब्रुअरीज एंड डिस्टिलरीज लिमिटेड, डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड, इंसिल्को लिमिटेड, जगसनपाल फाइनेंस एंड लीजिंग लिमिटेड, कामदगिरि फैशन लिमिटेड , एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन लिमिटेड, महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड, एमआरपी एग्रो लिमिटेड, नेल्को लिमिटेड, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड, ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड, पंजाब एंड सिंध बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, सेवन हिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड समेत विजी फाइनेंस लिमिटेड दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

15 जनवरी को इन 24 कंपनियों के Q3 रिजल्ट; चेक करें पूरी लिस्ट

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

सीएट लिमिटेड

क्यूपिड ब्रुअरीज एंड डिस्टिलरीज लिमिटेड

डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड

इंसिल्को लिमिटेड

जगसनपाल फाइनेंस एंड लीजिंग लिमिटेड

कामदगिरि फैशन लिमिटेड

एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन लिमिटेड

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड

एमआरपी एग्रो लिमिटेड

नेल्को लिमिटेड

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड

ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड

पंजाब एंड सिंध बैंक

रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

सेवन हिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड

टीसीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड

विजी फाइनेंस लिमिटेड

HDFC AMC ने जारी किए Q3 नतीजे

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने मंगलवार (14 जनवरी) को दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31% बढ़कर ₹641 करोड़ पहुंच गया है। ऑपरेशन से होने वाली कमाई 39% बढ़कर ₹671.32 करोड़ हो गई। कंपनी के खर्च में मामूली बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की तीसरी तिमाही में ₹177 करोड़ खर्च था, जो इस बार ₹188 करोड़ हुआ। हालांकि, पिछली तिमाही (Q2 FY25) के ₹199.78 करोड़ के मुकाबले इसमें 6% की कमी आई।

First Published - January 15, 2025 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट