facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

₹91 का लेवल टच करेगा ये PSU Stock! ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ से मिलेगा बूस्ट

देश में स्टील उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ रही है, जिससे NMDC की मांग और बिक्री दोनों को मजबूती मिलेगी।

Last Updated- December 05, 2025 | 4:54 PM IST
Stock to buy
Representational Image

PSU Stock to Buy: मिनरल्स एंड माइनिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी NMDC के स्टॉक्स में तेजी का सेंटीमेंट बन रहा है। ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने एनएमडीसी पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और स्थिर कीमतों से कंपनी के ग्रोथ की रफ्तार बरकरार है। कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है और क्षमता बढ़ाने पर फोकस है। बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने इस PSU Stock में निवेश की सलाह दी है। शुक्रवार को शेयर (NMDC Share Price) आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ।

NMDC: ₹91 तक जाएगा भाव

एंटिक ब्रोकिंग ने NMDC पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 91 रुपये (1HFY28E EV/EBITDA पर 6x टारगेट मल्टीपल) रखा है। शुक्रवार को शेयर 76.44 पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 19 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 82.72 और लो 59.56 है। इस साल अबतक शेयर करीब 15 फीसदी उछला है। कंपनी का मार्केट कैप 67,204 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

NMDC: क्या है ब्रोकरेज की राय

एंटिक ब्रोकिंग का कहना है कि NMDC ने 8MFY26 (अप्रैल–नवंबर 2025) के लिए लगभग 30.3 मिलियन टन (MT) की प्रोविजनल बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.8% अधिक है। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि कंपनी की उत्पादन और बिक्री गति लगातार मजबूत बनी हुई है।

कंपनी ने नवंबर 2025 में लंप अयस्क की कीमतों में 50 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की। यह वृद्धि अक्टूबर 2025 के अंत में की गई 500–550 रुपये प्रति टन की कटौती के बाद हुई है। फिलहाल, NMDC के फाइंस की कीमतें अंतरराष्ट्रीय लौह अयस्क कीमतों की तुलना में 50.9% डिस्काउंट पर हैं, जो इसके लॉन्गटर्म औसत 42% के मुकाबले काफी अधिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की प्रमुख माइनिंग कंपनियों की ओर से भी आपूर्ति स्थिर रहने के संकेत हैं। जैसेकि Rio Tinto में CY26 में लौह अयस्क उत्पादन वृद्धि केवल 6–8% रहने का अनुमान, जबकि CY25 का गाइडेंस 323–338 MT है। Simandou प्रोजेक्ट की शुरुआत के बावजूद उत्पादन अपेक्षाकृत कम बढ़ने की उम्मीद है।

Also Read | इतनी तेजी क्यों? फरवरी 2025 से RBI रेट कट के बाद Bank Stocks में 76% तक की जबरदस्त छलांग

वहीं, देश में स्टील उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ रही है, जिससे NMDC की मांग और बिक्री दोनों को मजबूती मिलेगी। NMDC Steel अपनी क्षमता बढ़ा रही है। JSW Steel का विजयनगर प्लांट तेज़ी से रैंप-अप कर रहा है। Jindal Steel के अंगुल में नए ब्लास्ट फर्नेस से मजबूत घरेलू मांग आएगी। NMDC का बैलेंस शीट मजबूत है। कंपनी को आगे और बड़ा वॉल्यूम ऑफटेक हासिल करने में सक्षम बनाएगी।


(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 5, 2025 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट