Representational Image
Power Stock to Buy: पावर प्रोडक्शन से लेकर ट्रांसमिशन, स्टोरेज सिस्टम और ग्रीन हाइड्रोजन सेगमेंट में काम करने वाली दिग्गज पावर कंपनी JSW Energy के स्टॉक में तगड़ा एक्शन है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया। गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ने और बिजली की कीमतें रिवाइज होने से आगे भी शेयर का भाव तेजी दिखा सकता है। दमदार आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने JSW Energy में खरीदारी की सलाह दी है। बीते एक महीने में स्टॉक करीब 22 फीसदी उछला है।
एक्सिस सिक्युरिटीज ने JSW Energy पर BUY की रेटिंग दी है। 6-9 महीने के टाइमफ्रेम के लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 565 रुपये रखा है। शेयर का पिछला क्लोजिंग (13 मार्च) भाव 513 रुपये था। इस तरह स्टॉक मौजूदा भाव से आगे 10 फीसदी का अच्छा उछाल दिखा सकता है। बीते एक महीने में शेयर करीब 22 फीसदी उछल चुका है।
JSW Energy का शेयर हालांकि अपने 52 हफ्ते के हाई (805) से करीब 36 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 419 रुपये है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 91,757 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बता दें, JSW Energy Ltd (JSWE) पावर सेक्टर वैल्यू चेन में एक अहम कंपनी है। इसके पास 11 राज्यों में अलग-अलग तरह के एसेट्स हैं। कंपनी पावर प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन एवं एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे नए क्षेत्रों में भी सक्रिय है।
एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि कंपनी की क्षमता विस्तार योजना और बिजली की मांग में तेजी को देखते हुए स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी गई है। ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली की मांग में तेजी और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी एक बड़ा ट्रिगर है। FY13-23 में भारत में बिजली की मांग में करीब 4.3% की CAGR और पीक डिमांड में 4.7% की बढ़ोतरी हुई। फरवरी 2025 में बिजली की मांग में तेजी देखी गई और पीक डिमांड 243 GW तक (YoY 9.5% ज्यादा) पहुंच गई । मार्च के महीने में, ऊर्जा की खपत बढ़ रही है, और अब तक खपत 57 BU है, जो 9.4% ज्यादा (YoY) है। आगामी गर्मियों में मांग में और सुधार होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) पर डे-अहेड मार्केट (DAM) की कीमतें बढ़ रही हैं और मार्च में कीमतें लगभग 5 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गई हैं। कंपनी के पास अपने पोर्टफोलियो का लगभग 28% मर्चेंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है और DAM की कीमतों में बढ़ोतरी इसे फायदा होने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने Q3FY25 में 377 मेगावाट क्षमता जोड़ी है। इससे दिसंबर 2024 तक इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 8,117 मेगावाट हो गई। हाल ही में विंड प्रोजेक्ट्स अधिग्रहण और KSK Mahanadi Power Company Limited का अधिग्रहण पूरा होने के साथ कंपनी की ऑपरेटिंग क्षमता 10,200 मेगावाट तक पहुंच गई है, जो वित्त FY25 के लिए 10 GW के आंकड़े को पार कर गई है। कंपनी की कंसॉलिडेटेड इंस्टॉल्ड क्षमता जून 2025 तक 14 GW होने की उम्मीद है। इसकी लॉक्ड-इन क्षमता बढ़कर 28.3 GW हो गई है। कंपनी 2030 की शुरुआती गाइडेंस से पहले 20 GW की इंस्टॉल्ड क्षमता के अपने लक्ष्य को हासिल करने के ट्रैक पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 27 दिसंबर 2024 को कंपनी ने 12,468 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 4,696 मेगावाट की क्षमता वाले एक प्रमुख रिन्यूएबल प्लेटफॉर्म O2 Power के अधिग्रहण की घोषणा की। O2 पावर एसेट्स का 2.3 GW जून 2025 तक चालू हो जाएगा, और शेष 2.4 GW पूरा होने के अगल-अलग फेज में है, जिसके लिए 13,000 से 14,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की जरूरत होगी। O2 पावर संपत्तियों का मिक्स्ड टैरिफ 3.37 रुपये है, जिसमें SECI, SJVN और NTPC जैसे हाई-क्वॉलिटी वाले ऑफ-टेकर्स हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)