Pharma Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन अपने आखिरी फेस में है। इस दौरान कई दिग्गज फार्मा कंपनियों ने अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। कई कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर जबकि कुछ के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों से कम रहे हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच फार्मा स्टॉक्स में अच्छा-खासा मूवमेंट देखने को मिल रहा है। स्टॉक्स में जारी एक्शन के बीच अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी कवरेज में शामिल शेयरों पर नए टारगेट्स जारी कर दिए है। हमने ऐसे 4 स्टॉक्स सेलेक्ट किए है जिन्हें ब्रोकरेज हॉउसेस ने खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अरबिंदो फार्मा पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1,485 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,677 रुपये था। इस तरह, स्टॉक 30% अपसाइड दे सकता है। अरबिंदो फार्मा के शेयर बुधवार को बाजार बंद होने से पहले 1150 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।
नुवामा का कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26E) के लिए सिंगल-डिजिट ग्रोथ और स्थिर मार्जिन का अनुमान दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026-27 (FY27E) में नए लॉन्च और यूरोप में बायोसिमिलर्स की बढ़ती भागीदारी से प्रदर्शन में सुधार होगा।
एंटिक ब्रोकिंग ने हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी शिल्पा मेडिकेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को कम कर 1090 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,525 रुपये था। इस तरह, स्टॉक में 24% की तेजी आ सकती है। स्टॉक बुधवार को 3 बजे के आस-पास 885 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ब्रोकरेज का कहना है कि शिल्पा मेडिकेयर की पाइपलाइन में मजबूत मोनेटाइजेशन की क्षमता दिखाई दे रही है।
चॉइस ब्रोकिंग ने ग्लेनमार्क फार्मा पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 17% का अच्छा अपसाइड दिखा सकता है। ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर बुधवार को 1377 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी चौथी तिमाही का प्रदर्शन कमजोर रहा। इसकी वजह देरी से हुए प्रोडक्ट लॉन्च, फीका रेस्पिरेटरी सीजन और Monroe फैसिलिटी से जुड़ी कॉम्प्लायंस लागतें थीं। लेकिन हमें विश्वास है कि Glenmark आने वाले समय में रिकवरी के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी की ग्रोथ की उम्मीद मौजूदा बाजारों में रेस्पिरेटरी और इंजेक्टेबल सेगमेंट में मजबूत पाइपलाइन और प्रमुख वैश्विक ब्रांडों के नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार से है।
चॉइस ब्रोकिंग ने यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 640 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 24% का अपसाइड दे सकता है। यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर बुधवार को 518 रुपये पर बंद हुए।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)