शेयर बाजार

NSE ने F&O सेगमेंट से हटाए 8 शेयर, ये 4 नए स्टॉक होंगे शामिल

F&O सेगमेंट में शामिल होना किसी कंपनी के लिए सकारात्मक माना जाता है क्योंकि इससे उसके विभिन्न इंडेक्स में शामिल होने का रास्ता खुल जाता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 24, 2025 | 10:16 PM IST

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने आठ शेयरों को हटाने की घोषणा की है। इससे वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए पात्र कंपनियों की सूची छोटी होने वाली है। इस समय 220 शेयर डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए पात्र हैं जबकि शुक्रवार से चार नए शेयर जुड़ जाएंगे। ये हैं – 360 वन वैम, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, केफिन टेक्नोलॉजीज और पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट।

हालांकि एनएसई ने आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल, अदाणी टोटल गैस, सीईएससी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल स्टेनलेस, पूनावाला फिनकॉर्प और एसजेवीएन को बाहर करने की घोषणा की है। इनका निष्कासन 29 अगस्त से लागू हो जाएगा।

एफऐंडओ सेगमेंट में शामिल होना किसी कंपनी के लिए सकारात्मक माना जाता है क्योंकि इससे उसके विभिन्न इंडेक्स में शामिल होने का रास्ता खुल जाता है। पिछले साल बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एफऐंडओ सेगमेंट में शेयरों को शामिल करने और बाहर करने के मानकों को संशोधित किया था। इस संशोधन से पहले डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 182 शेयर उपलब्ध थे।

First Published : June 24, 2025 | 9:57 PM IST