facebookmetapixel
Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़तIPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेनट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; सरकार ने कहा- भारतीय कंज्यूमर के हित सर्वोपरिGold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉस

दौड़ने को तैयार ये दिग्गज IT Stock, 36% तक अपसाइड का मिला टारगेट; Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश

आईटी सेवा कंपनी का मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2.5% बढ़कर 1,128.6 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी के नेट प्रॉफिट में 3.9% की वृद्धि हुई।

Last Updated- April 24, 2025 | 10:15 AM IST
V-mart Retail Stock to buy

आईटी सेक्टर की कंपनी एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी के बाद आई है।एलटीआईमाइंडट्री का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 1.37% घटकर 1078.60 करोड़ रुपये रह गया। जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 1093.60 करोड़ रुपये था।

एलटीआईमाइंडट्री पर कवरेज रखने वाले एनालिस्ट्स का अनुमान है कि मौजूदा स्तरों से 36% तक की संभावित बढ़त हो सकती है। उनमें से कुछ ने नतीजों के बाद अपने टारगेट प्राइस में कटौती की है। हालांकि, फिर भी स्टॉक पर अपनी रेटिंग दोहराई है।

LTIMindtree पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹5,200| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एलटीआईमाइंडट्री पर अपनी रेटिंग ‘BUY’ पर बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने एलटीआईमाइंडट्री पर टारगेट प्राइस घटाकर 5200 रुपये कर दिया है। पहले यह 5350 रुपये था। इस तरह आईटी कंपनी के शेयर आगे चलकर 15% का अपसाइड दिखा सकते है। कंपनी के शेयर बुधवार को 4538.50 रुपये पर बंद हुए। ब्रोकरेज ने सौदे के एग्जीक्यूशन में देरी और ग्राहक संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए टारगेट प्राइस घटाया है।

ये भी पढ़ें: Q4 Results Today

LTIMindtree पर Antique Broking: टारगेट प्राइस ₹5,600| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग ने एलटीआईमाइंडट्री पर अपनी रेटिंग को ‘HOLD’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 5800 रुपये से घटाकर 5600 रुपये कर दिया है। ऐसे में स्टॉक आगे चलकर 23% का अपसाइड दिखा सकता है।

LTIMindtree पर Centrum Broking: टारगेट प्राइस ₹6,177| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग एलटीआईमाइंडट्री पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने मार्च तिमाही में मिलेजुले प्रदर्शन के बावजूद मजबूत डील बुकिंग के चलते BUY रेटिंग दी है। एलटीआईमाइंडट्री पर 6,177 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह निवेशकों को भविष्य में 36% का अपसाइड मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: NFO: इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ में कमाई का मौका! Motilal Oswal का नया फंड लॉन्च; सिर्फ ₹500 से निवेश शुरू

LTIMindtree Stock Performance

एलटीआईमाइंडट्री का शेयर अपने हाई से 33% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 6,764 रुपये और 52 वीक्स लो 3,841.05 रुपये है। हालांकि, पिछले दो हफ्ते में शेयर 9.71% चढ़ा है। जबकि तीन महीने में शेयर 24.74% और छह महीने में 24.51% गिरा है। एक साल में शेयर में 4.72% की गिरावट आई है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 1,33,817 करोड़ रुपये है।

LTIMindtree Q4 Results

मध्य आकार की आईटी सेवा कंपनी एलटीआई माइंडट्री का मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2.5 फीसदी बढ़कर 1,128.6 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी के नेट प्रॉफिट में 3.9 फीसदी की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 9.9 फीसदी बढ़कर 97,717 करोड़ रुपये रही।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की वृद्धि को मुख्य रूप से 12 फीसदी की दर से बढ़े बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस एवं इंश्योरेंस (BFSI) और 13.3 फीसदी की दर से बढ़ विनिर्माण कारोबार से बल मिला। कंपनी के उपभोक्ता कारोबार में 1.9 फीसदी नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की आय 7 फीसदी बढ़कर 38,008.1 करोड़ रुपये रही और शुद्ध लाभ 0.4 फीसदी बढ़कर 4,602 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के प्रमुख बाजार उत्तरी अमेरिका में आय में 6.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि यूरोप में चुनौतियों के कारण वृद्धि 1.5 फीसदी कम हो गई।

कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर 14.4 फीसदी रही, जो एक साल पहले के 14.3 फीसदी के मुकाबले थोड़ी अधिक है। कंपनी में कुल 81,650 कर्मचारी हैं, जिसमें एक साल पहले के मुकाबले 2,657 की कमी आई है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 24, 2025 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट