शेयर बाजार

केमिकल कंपनी हर शेयर पर देगी ₹18 का अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी की फाइनल; फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड दे रही है। 2024 में कंपनी ने 22 रुपये का डिविडेंड दिया जबकि 2023 में इसने दो मौकों पर डिविडेंड बांटा था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 16, 2025 | 11:00 AM IST

Dividend Stocks: केमिकल कंपनी गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स डिविडेंड ने अपने शेयरहोल्डर्स को होली पर बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 180 प्रतिशत अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने 15 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी घोषणा की।

कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ”कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शनिवार यानी 15 मार्च, 2025 को निर्धारित समय पर आयोजित की गई। बोर्ड ने बैठक में अन्य बातों के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वेल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड विचार, एप्रूव और घोषित किया है।”

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने फाइलिंग में कहा, “इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट 20 मार्च, 2025 तय की गई है।” कंपनी ने कहा कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान इसकी घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर उन शेयरधारकों को किया जाएगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट के अनुसार सदस्यों के रजिस्टर में दिखाई देगा।

गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स डिविडेंड हिस्ट्री

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड दे रही है। 2024 में कंपनी ने 22 रुपये का डिविडेंड दिया जबकि 2023 में इसने दो मौकों पर डिविडेंड बांटा था। बीएसई के डेटा के अनुसार, कंपनी ने जुलाई में 4 रुपये और फरवरी में 18 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसी तरह 2022 में कंपनी ने जुलाई में 18 रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया था।

गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स शेयर हिस्ट्री

गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स के शेयर इस सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग दिन गुरुवार को बीएसई पर 2081.55 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 2101.60 रुपये से 0.95 प्रतिशत कम है। वहीं, बाजार में गिरावट के बीच पिछले एक सप्ताह में गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स के शेयरों में 10.23 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले एक महीने में शेयर में 10.14 प्रतिशत और एक साल में 11.38 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले दो वर्षों में शेयर में क्रमशः 13.15 प्रतिशत तथा तीन वर्षों में 26.87 प्रतिशत की गिरावट आई है।

First Published : March 16, 2025 | 11:00 AM IST