प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Dividend Stocks: ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी-मानी कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड इन दिनों चर्चा में है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 400 फीसदी का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और अन्य जरूरी जानकारी भी शेयर की है।
फोर्स मोटर्स ने 1 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 25 अप्रैल, 2025 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 40 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी। यह डिविडेंड कंपनी की 66वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक के पास 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1000 शेयर हैं, तो उसे 40,000 रुपये (40 रुपये × 1000) का डिविडेंड मिलेगा।
कंपनी ने डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए 10 सितंबर, 2025 (बुधवार) को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी, जिन शेयरधारकों का नाम इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में होगा, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि अगर 66वीं AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो यह राशि AGM की तारीख से 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को भुगतान कर दी जाएगी।
बता दें कि फोर्स मोटर्स BSE स्मॉलकैप का हिस्सा है। कंपनी के शेयर भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर फोर्स मोटर्स का शेयर करीब 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 19,450.00 रुपये पर बंद हुए थे। यह कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।
फोर्स मोटर्स की इस घोषणा से निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है, और मार्केट एक्सपर्ट इसे कंपनी की स्थिर फाइनेंशियल कंडीशन का संकेत मान रहे हैं।