facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

Closing Bell: आईटी स्टॉक्स में तेजी के दम पर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 566 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,155 पर बंद, Infosys टॉप गेनर

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस (Infosys) आज टॉप गेनर रहा। आईटी फर्म के शेयर 3% से चढ़कर बंद हुए।

Last Updated- January 22, 2025 | 3:41 PM IST
Share Market

Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार बुधवार (22 जनवरी) को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसीस के बीच आईटी (IT) और बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में तेजी की वजह से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 76,114 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,458 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 566.63 अंक या 0.75% चढ़कर 76,404 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी आज बढ़त में खुला हालांकि, कारोबार के दौरान यह 22,981 तक नीचे चला गया था। अंत में निफ्टी 131 अंक या 0.57% चढ़कर 23,155 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस (Infosys) आज टॉप गेनर रहा। आईटी फर्म के शेयर 3% से चढ़कर बंद हुए। टीसीएस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फिनसर्व, जोमैटो, एचसीएल टेक, रिलायंस और एलएंडटी शीर्ष लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और आईटीसी के शेयर गिरावट में रहे।

ग्लोबल मार्केटस से क्या संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के उम्मीद से कम आक्रामक टैरिफ रुख के बाद वॉल स्ट्रीट की बढ़त से ज्यादातर एशियाई बाजार बुधवार को बढ़त में रहे। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.2 फीसदी जबकि एएसएक्स 200 0.5 फीसदी चढ़ा। कोस्पी में भी 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

दोनों बेंचमार्क मंगलवार को लगभग 1.5% की गिरावट के साथ 6 जून के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुए। जबकि भारतीय बाजारों में अस्थिरता अगस्त की शुरुआत के बाद से हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई। निफ्टी 27 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 12% नीचे चल रहा है।

First Published - January 22, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट