facebookmetapixel
₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?

Closing Bell: आईटी स्टॉक्स में तेजी के दम पर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 566 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,155 पर बंद, Infosys टॉप गेनर

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस (Infosys) आज टॉप गेनर रहा। आईटी फर्म के शेयर 3% से चढ़कर बंद हुए।

Last Updated- January 22, 2025 | 3:41 PM IST
Share Market

Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार बुधवार (22 जनवरी) को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसीस के बीच आईटी (IT) और बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में तेजी की वजह से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 76,114 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,458 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 566.63 अंक या 0.75% चढ़कर 76,404 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी आज बढ़त में खुला हालांकि, कारोबार के दौरान यह 22,981 तक नीचे चला गया था। अंत में निफ्टी 131 अंक या 0.57% चढ़कर 23,155 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस (Infosys) आज टॉप गेनर रहा। आईटी फर्म के शेयर 3% से चढ़कर बंद हुए। टीसीएस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फिनसर्व, जोमैटो, एचसीएल टेक, रिलायंस और एलएंडटी शीर्ष लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और आईटीसी के शेयर गिरावट में रहे।

ग्लोबल मार्केटस से क्या संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के उम्मीद से कम आक्रामक टैरिफ रुख के बाद वॉल स्ट्रीट की बढ़त से ज्यादातर एशियाई बाजार बुधवार को बढ़त में रहे। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.2 फीसदी जबकि एएसएक्स 200 0.5 फीसदी चढ़ा। कोस्पी में भी 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

दोनों बेंचमार्क मंगलवार को लगभग 1.5% की गिरावट के साथ 6 जून के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुए। जबकि भारतीय बाजारों में अस्थिरता अगस्त की शुरुआत के बाद से हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई। निफ्टी 27 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 12% नीचे चल रहा है।

First Published - January 22, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट