Ambuja Cements Q4 result: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने मंगलवार (29 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 956.27 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,050.58 करोड़ रुपये था।
अंबुजा सीमेंट की तरफ से दाखिल एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा लगभग आधा हो गया है। सितम्बर-दिसंबर 2024-25 तिमाही में कंपनी को 2,115.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने बताया कि बीती तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.6 फीसदी बढ़कर 9,802.47 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 8,785.28 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही आधार पर रेवेन्यू 16.5 फीसदी बढ़कर 8,415.31 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का कुल खर्च भी मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,821.70 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 7,747.41 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर खर्च में 6% का इजाफा हुआ है। यह दिसंबर तिमाही में 8,347.68 करोड़ रुपये था।
अम्बुजा सीमेंट्स के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर 2 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। हालांकि, यह शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन है।
कंपनी के तिमाही नतीजों के जारी होने के बाद अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई। मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे बीएसई पर शेयर ₹533 पर कारोबार कर रहे थे।