बाजार

Share Market Today: मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 61000 के पार, निफ्टी 18 हजार के ऊपर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 04, 2023 | 9:39 AM IST

बाजार में बढ़त
बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 52.4 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 61,245.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 21.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18111.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
प्री-ओपनिंग बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 84.61 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,277.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 8.85 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 18081.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर से पॉलिसी रेट में इजाफा किया है। 25 बेसिस अंकों की बढ़त के बाद अब दरें 5.25% के साथ 16 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई हैं ।

पॉलिसी रेट में बढ़त से अमेरिकी बाजारों का रुख खराब रहा। डाओ 270 प्वाइंट फिसला जबकि एशिया भी दबाव में नजर आ रहा है । SGX NIFTY में भी करीब 70 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। इससे भारतीय बाजार के भी गिरावट के साथ खुलने के संकेत हैं।

इस बीच क्रूड में फिर 4% से ज्यादा की गिरावट आई है। कच्चे तेल का भाव 72 डॉलर के नीचे फिसलकर 16 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सोने में तेज उछाल भाव COMEX पर सोना 2060 डॉलर के पार निकला है।

कैसा था कल का बाजार

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले आठ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और BSE Sensex 161 अंक से अधिक के नुकसान में रहा।

सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 161.41 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,193.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 330.27 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.80 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,089.85 अंक पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

First Published : May 4, 2023 | 8:11 AM IST